Katni Collector Google Meet: बिचौलिया की सक्रियता के संबंध में कोई भी शिकायतें आने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी-कलेक्टर अवि प्रसाद

Katni Collector Google Meet: बिचौलिया की सक्रियता के संबंध में कोई भी शिकायतें आने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी-कलेक्टर अवि प्रसाद

Katni Collector Google Meet: बिचौलिया की सक्रियता के संबंध में कोई भी शिकायतें आने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी-कलेक्टर अवि प्रसाद , सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं खरीफ उपार्जन की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं खरीफ उपार्जन की समीक्षा बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में जिला उपार्जन समिति के सदस्य, ट्रांसपोर्ट, समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी एवं विक्रेता सम्मिलित हुए।

बैठक में कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा समिति प्रबंधकों एवं खरीदी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि उपार्जन के अंतिम दिवसों में व्यापारियों की धान नहीं लेना है, धान की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना है एवं उपार्जन केन्द्रों में बिचौलिया की सक्रियता के संबंध में कोई भी शिकायतें संज्ञान में नहीं आनी चाहिए ऐसी शिकायतें आने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

समय पर जमा नहीं की जाती उनकी दुकान का आवंटन निरस्त किया जाये

जिन उपार्जन केन्द्रों में धान मिलिंग हेतु उठाई जा रही है, केन्द्र प्रभारी एवं समिति प्रबंधक इस कार्य में मिलर्स एवं ट्रांसपोर्टस का सहयोग करें, साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा दुकानदारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के आवंटन अनुसार अग्रिम राशि शीघ्र जमा करने के निर्देश दिये गये एवं सहायक आयुक्त सहकारिता एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया

जिन विक्रेताओं द्वारा राशि समय पर जमा नहीं की जाती उनकी दुकान का आवंटन निरस्त किया जाये। माह जनवरी 2023 में अन्न उत्तसव 07,08 एवं 09 तारीख को मनाया जाना है जिसमें कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा 80 प्रतिशत वितरण एवं पात्र हितग्राहियों के 60 प्रतिशत मालब एवं मोबाइल सीडिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Exit mobile version