Katni छपरवाह में भक्ति भाव से विसर्जित हुये जवारे, रामनवमीं पर निकली भव्य शोभायात्रा VIDEO

Katni छपरवाह में भक्ति भाव से विसर्जित हुये जवारे, रामनवमीं पर निकली भव्य शोभायात्रा

कटनी। katni रामकृष्ण परमहंस वार्ड अंतर्गत उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित खेर माई मढिया का जवारा विसर्जन जुलूस कल 30 मार्च को रामनवमीं के पावन पर्व पर पूरी श्रद्धा, भक्ति व आस्था के साथ निकाला गया।Katni छपरवाह में भक्ति भाव से विसर्जित हुये जवारे, रामनवमीं पर निकली भव्य शोभायात्रा VIDEO

जवारा विसर्जन जुलूस क्षेत्र स्थित खेरमाई मढिया प्रांगण से रात 8 बजे प्रारंभ हुआ और ग्राम के प्रमुख मार्गो से होता हुआ देररात सिमरौल नदी के किनारे स्थित हनुमान मंदिर व हनुमान घाट में आकर समाप्त हुआ। जहां जवारा विसर्जन के साथ ही नव दिवसीय नवरात्र पर्व का समापन हुआ। इसके पूर्व कल 29 मार्च को चैत्र नवरात्र पर्व की अष्टमी को खेरमाई मढिया प्रांगण में कन्या भोज का आयोजन खेर माई मढिया समिति के द्धारा किया गया। जिसमें भारी संख्या में पहुंची कन्याओं को कन्या भोज कराया गया।

वहीं रामनवमीं के दिन कल 30 मार्च को दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भंडारे का आयोजन रखा गया। जिसमें भी भारी संख्या में श्रृद्धालुओं ने उपस्थित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। रामनवमीं के पावन पर्व पर कल 30 मार्च को जवारा विसर्जन जुलूस रात 8 बजे खेरमाई मढिया से प्रारंभ हुआ और पूरे गांव का भ्रमण करता हुआ सिमरौल नदी के हनुमान घाट में पहुंचाए जहां श्रद्घा, भक्ति व आस्था के साथ जवारों का विर्सजन किया गया।

जवारा विसर्जन जुलूस में चिल्लू बर्मन काली मां की वेशभूषा में आगें-आगें खप्पर खेलते हुए चल रहे थे जबकि उसके ठीक पीछे श्रृद्धालुओं की मंडली देवी भगत गाते हुए जुलूस को आगें बढ़ा रही थी। इसके बाद खेरमाई मढिया के पंडा पूरन बर्मन बाना छेद कर पीछे जवारा कलश लेकर चल रहीं महिलाओं को दिशा दे रहे थे।

छपरवाह जवारा विसर्जन समिति के बलराम पयासी, रमेश शुक्ला, कैलाश शुक्ला, महेश शुक्ला, पत्रकार विवेक शुक्ला, पूर्व पार्षद दिनेश पयासी, अधिवक्ता वीरेन्द्र मिश्रा, रवीन्द्र शुक्ला, शैलेष शुक्ला, सुधीर शुक्ला, रामकुमार मिश्रा, रामकिशोर पयासी, रमेश पयासी, कौशल पयासी, संजय शुक्ला, रजनीश शुक्ला, अनिल शुक्ला, विनोद शुक्ला, कृपाशंकर शुक्ला, अधिवक्ता मनीष शुक्ला, डॉ. संजय शुक्ला, राजकुमार शुक्ला, रघुनाथ शुक्ला, पारसमणि शुक्ला, सत्येन्द्र शुक्ला, प्रभूदत्त मिश्रा, हरभजन शुक्ला, संदीप शुक्ला(बंटी), प्रशांत शुक्ला(कोका), विनीत शुक्ला, जूली शुक्ला, राजा शुक्ला, मनीष पयासी, अमित मिश्रा, ऋषि मिश्रा, धनेन्द्र मिश्रा पिक्कू, राहुल मिश्रा, कमलेश यादव, राजेश यादव, सुरेश विश्वकर्मा, टिल्लू उर्फ  बसंत विश्वकर्मा, रमन विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, रामसुजान विश्वकर्मा, चिल्लू बर्मन, अनिल बर्मन, घुर्री बर्मन, मथुरा बर्मन, राममिलन चौधरी, घसीटा चौधरी, संतोष चौधरी सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने रामनवमीं व जवारा विसर्जन जुलूस के र्निविध्न सम्पन्न होने पर क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version