irctc indian railways की बड़ी राहत: इंदौर-भोपाल-इंदौर की सेवा 14 अप्रैल से बहाल

irctc indian railways update: इंदौर-भोपाल-इंदौर की सेवा 14 अप्रैल से बहाल

irctc indian railways update भारतीय रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 19303/19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर नियमित एक्सप्रेस की सेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया है। यह यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है।

नियमित समय सारिणी

पश्चिम रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रेन दिनाँक 14 अप्रैल 2022 से नियमित समय सारिणी के अनुसार चलेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी,  08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 16 कोच है। इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है।

गाड़ी संख्या 19303/19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन :- गाड़ी संख्या 19303 इंदौर से भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 14.04.2022 से इंदौर स्टेशन से 23:15 बजे प्रारम्भ होकर देवास 23:41 बजे पहुँचकर अगले दिन उज्जैन 00:40 बजे, तराना रोड  01:21 बजे, मक्सी 01:48 बजे, बेरछा 02:05 बजे, काली सिंध 02:20 बजे, सुजालपुर 02:51 बजे, कालापीपल 03:06 बजे, परबति 03:20 बजे, सिहोर 03:36 बजे और 05:10 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 19304 भोपाल से इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 15.04.2022 से भोपाल स्टेशन से 23:10 बजे प्रारम्भ होकर सिहोर 23:51 बजे पहुँचकर अगले दिन परबति 00:07 बजे, कालापीपल 00:22 बजे, शुजालपुर 00:36 बजे, कालीसिंध 01:06 बजे, बेरछा 01:18 बजे, मक्सी 01:43 बजे, तराना रोड 01:52 बजे, उज्जैन  02:50 बजे, देवास 03:41 बजे और 04:55 बजे से इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।

Exit mobile version