Corona news

संकट की घड़ी में भारत को मिला फ्रांस का साथ, राष्ट्रपति मैक्रों बोले इस संघर्ष में हम आपके साथ

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस बेकाबू हो चुका है. कहीं ऑक्सीजन की कमी से, तो कहीं इलाज नहीं मिलने से कोरोना संक्रमितों की जान जा रही है. देश के कई राज्यों में अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. ऐसे संकट की घड़ी में भारत की मदद के लिए फ्रांस ने हाथ बढ़ाया है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस संघर्ष में फ्रांस आपके साथ है।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने क्या कहा ?

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि ‘मैं भारत के लोगों के साथ खड़े होने का संदेश देना चाहता हूं. कोरोना वायरस की इस नई लहर के चलते बड़ा संकट खड़ा हो गया है. इस संघर्ष में फ्रांस आपके साथ है. हम आपको किसी भी तरह की मदद देने के लिए तैयार हैं.’

दो दिन पहले फ्रांस से आया है राफेल विमान

इससे पहले फ्रांस ने भारत को राफेल फाइटर जेट बेचा है. फ्रांस ने आतंकवाद समेत कई मामलों में पहले भी भारत के साथ होने की बात कही है. अभी दो दिन पहले ही राफेल लड़ाकू विमानों की पांचवीं खेप फ्रांस से भारत पहुंची है. इस खेप में चार राफेल लड़ाकू विमान हैं. ये चारों विमान 8000 किलोमीटर की नॉन-स्टॉप उड़ान भरकर भारत पहुंचे हैं.

भारत के लोग फ्रांस में 10 दिन रहेंगे क्वारंटीन

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फ्रांस ने भारत से आने वाले लोगों को 10 दिनों तक क्वारंटीन करने का फैसला किया है. जबकि ब्रिटेन, पाकिस्तान और कनाडा ने भारत को रेड लिस्ट में डाल दिया है. भारत से आने वाले विमानों पर रोक लगा दी है.

एक दिन में 3 लाख से अधिक कोरोना केस

बता दें कि भारत में शुक्रवार को कोरोना के 3 लाख 32 हजार 730 मामले सामने आए हैं. कोरोना से 2263 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 हो गई है. वहीं अब तक 1 लाख 86 हजार 920 लोगों की जान जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button