Indian Railways Good News: रेल अस्पतालों में अब बाहरी व्यक्ति भी फ्री इलाज में करा सकेंगे, NHA के साथ हुआ अनुबंध

indian railway अस्पतालों में अब बाहरी व्यक्ति भी फ्री इलाज में करा सकेंगे, NHA के साथ हुआ अनुबंध

Indian Railways Good News WCR जोन जबलपुर के केन्द्रीय रेलवे अस्पताल सहित देश भर के तमाम रेलवे अस्पतालों में अब रेलकर्मियों के साथ-साथ बाहरी व्यक्ति (गैर रेलकर्मी) भी अपना मुफ्त में उपचार करा सकेंगे. रेलवे अस्पताल में इलाज कराने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड होना जरूरी है. गत 5 सितंबर को रेल मंत्रालय ने इस संबंध में नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है.

रेलकर्मियों को आयुष्मान कार्ड पर मुफ्त में इलाज की सुविधा

गौरतलब है कि रेल अस्पतालों में सिर्फ रेल कर्मचारी ही इलाज करा सकते थे पर अब गैर रेलकर्मियों को आयुष्मान कार्ड पर मुफ्त में इलाज की सुविधा दी जाएगी. देश के 91 रेलवे अस्पतालों के साथ-साथ पश्चिम मध्य रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में भी नई व्यवस्था लागू होगी.

मंडल अस्पताल में हेल्प डेस्क खोला जाएगा

कार्ड धारकों की सहायता के लिए मंडल अस्पताल में हेल्प डेस्क खोला जाएगा. अन्य अस्पतालों की तरह रेलवे अस्पताल में भी आयुष्मान कार्ड पर कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी. आउटडोर के साथ-साथ कार्ड के आधार पर मरीजों को जरूरी पड़ने पर अस्पताल में भर्ती भी कराया जाएगा. साथ ही मुफ्त में दवाएं भी दी जाएंगी.

Exit mobile version