Indian Railways Big Update जबलपुर कटनी सागर रेल मार्ग पर 24 गाड़ियां होंगी रद्द, कई के रूट डायवर्ट, यात्रा से पहले पढ़ें जरूरी खबर

Indian Railways Big Update जबलपुर कटनी सागर रेल मार्ग पर 24 गाड़ियां होंगी रद्द, कई के रूट डायवर्ट, यात्रा से पहले पढ़ें जरूरी खबर

indian railways जबलपुर रेल मंडल के कटनी सागर मार्ग पर जोन का लास्ट स्टेशन मालखेड़ी से करोड स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य नवंबर माह के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके चलते रेल प्रशासन ने लगभग 24 यात्री गाडिय़ों का परिचालन निरस्त किया जबकि कुछ गाडिय़ों के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं.

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि मालखेड़ी से गुना रेलखंड पर रेल प्रशासन द्वारा आगामी 11 नवंबर से 18 नवंबर की अवधि के बीच में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण हेतु नान इंटरलॉकिंग का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है.

इस कार्य के से जबलपुर मंडल से चलने वाली

उक्त मार्ग से गुजरने वाली विभिन्न साप्ताहिक ट्रेन जिसमें प्रमुख रूप से भागलपुर अजमेर, मडगांव कोयना, उदयपुर शालीमार, रीवा उदयपुर, दुर्ग अजमेर, संतरागाछी दुर्ग, निजामुद्दीन दुर्ग, जम्मू तवी दुर्ग ट्रेन को भी रेलवे द्वारा उनके परिचालन के दिनों में निरस्त किया है.

संपर्क क्रांति कटनी, सतना, झांसी होकर

इसी तरह जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नंबर 12121 को 11 से 16 नवंबर के बीच जबलपुर से कटनी, सतना, झांसी होकर चलाया जाएगा.

राजकोट एक्सप्रेस भी 11 से 18 चेंज रुट पर

इसी तरह जबलपुर से कटनी, सागर होकर राजकोट जाने वाली ट्रेन नंबर 11466 राजकोट एक्सप्रेस भी 11 से 18 नवम्बर तक कटनी, बीना मार्ग के स्थान पर जबलपुर से इटारसी, भोपाल होकर चलेगी।

दयोदय एक्सप्रेस

इसी तरह जबलपुर से अजमेर जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस नंबर 12181 भी 16 एवं 17 नवम्बर को बीना स्टेशन पर  भी रुकते हुए चलेगी. रेल प्रशासन द्वारा अग्रिम आरक्षण करने वाले यात्रियों को उनके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर भी उक्त बदलाव की सूचना प्रेषित की जा रही है. समुचित जानकारी रेलवे के ऐप अथवा पूछताछ नंबर 139 से प्राप्त करके  यात्रा का प्रारंभ करें जिससे की किसी यात्री को किसी तरह की सुविधा का सामना ना करना पड़े.

Exit mobile version