I am lesbian : मैं समलैंगिक हूं: ‘अपने प्यार के पास हर हाल में जाऊंगी गोरखपुर’

I am lesbian

I am lesbian बेटी की मनमानी को लेकर उसकी मां एवं भाई ने थाने पहुंचकर काला तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। ड्रामे को देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। इसके बाद भी युवती अपनी जिद पर अड़ी रही।

कहने लगी कि वह समलैंगिक है, अपनी प्यार के पास गोरखपुर जाऊंगी। पुलिस अजीबोगरीब मामले को सुलझाने में जुटी है। मंगलवार की दोपहर में नंदगांव रोड निवासी युवती के वकील ने थाने आकर अपनी क्लांइट को परिवार से मुक्त कराने की अपील की। पुलिस घर से युवती को लेकर आई। साथ में ही उसकी मां एवं भाई हाथ में काले तेल की कैन लेकर आ गए।

थाने आते ही उन्होंने कैन अपने ऊपर उडे़ल ली और आग लगाने का प्रयास किया। इस हाईवोल्टेज ड्रामा से पुलिस अवाक रह गई । वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने माचिस और कैन छीन ली।

Exit mobile version