HOMEMADHYAPRADESH

Hony Trape हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप कांड में आरती दयाल और अभिषेक को मिली जमानत

Hony Trape हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप कांड में आरती दयाल और अभिषेक को मिली जमानत

हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप कांड में आरती दयाल और अभिषेक को मिली जमानत पर रहेंगे अभी जेल में भोपाल कोर्ट में मानव तस्करी का मामला चल रहा।

भोपाल l इंदौर में हनी ट्रैप मामले में आरोपी आरती दयाल और अभिषेक को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. लेकिन भोपाल के मामलों में दोनों ही आरोपी विचाराधीन है l इस कारण से वह फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे l

जुड़िये News24you के Telegram channel से

दोनों ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी l इस पर कोर्ट में सुनवाई हुई l मामले में 2 माह पहले श्वेता विजय जैन व श्वेता अश्वनी जैन को जमानत मिली थी लेकिन श्वेता विजय जैन में भोपाल के अंदर मानव तस्करी मामला विचाराधीन होने से वह बाहर नहीं आ पाई, घटना में अभिषेक द्वारा आरती और मोनिका के फर्जी आधार कार्ड बनाने में उसे भी आरोपी बनाया गया था l जेल में बंद सभी महिला आरोपियों सहित अभिषेक को इंदौर केस में जमानत मिल गई है l

Show More
Back to top button