MADHYAPRADESH

fire in ujjain उज्जैन के महालक्ष्मी नगर में लगी भीषण आग

fire in ujjain उज्जैन के महालक्ष्मी नगर में लगी भीषण आग

fire in ujjain: शहर के नागझिरी थाना क्षेत्र के साई विहार कॉलोनी के पीछे महालक्ष्मी नगर में गार्डन के सामने बने मकान की दूसरी मंजिल पर रात करीब साढ़े नौ बजे भीषण आग लग गई. पुलिस ने प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना पाया है.

आग लगने से नहीं हुई कोई जनहानि 
हालांकि समय पर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. गनीमत यह रही कि जिस इमारत में आग लगी उस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. वहां क्षिप्रा नाम का एक टेंट हाउस भी संचालित होता है और परिवार पहली मंजिल पर रहता है. आगजनि में से हुए नुकसान का भी अभी आकलन नहीं हो पाया है.

अचानक आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे नागझिरी थाने के एसआई दिनेश भाट ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. महालक्ष्मी नगर में गार्डन के सामने साईं विहार कॉलोनी के पीछे जो टेंट हाउस है. उसका नाम क्षिप्रा है और उसके संचालक एसके मंसूरी है. जिनसे संपर्क किया जा रहा है.

Show More
Back to top button