
कटनी / महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज महिला थाना प्रभारी वर्षा सोनकर के नेतृत्व में निर्भया पेट्रोलिंग के तहत अमकुही पहाड़ी एवं सुरम्य पार्क क्षेत्र में सघन गश्त की गई। सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी।
पेट्रोलिंग के दौरान मौके पर मौजूद असामाजिक तत्वों को रोककर समझाइश दी गई और उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन बनाए रखने तथा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने चेतावनी दी कि महिला सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित आचरण पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महिला थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि निर्भया पेट्रोलिंग का उद्देश्य महिलाओं में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और अपराधों की रोकथाम करना है। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग जारी रहेगी।








