FD Interest Rate: Axis Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी एफडी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी

FD Interest Rate: Axis Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी एफडी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी

FD Interest Rate: एक्सिस बैंक (Axis Bank) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दर में 115 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है।

ये बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी के लिए है और नई ब्याज दरें 5 नवंबर 2022 से प्रभावी हैं। बैंक ने 46 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की मैच्योरिटी पर ब्याज दरों में 115 बीपीएस तक का इजाफा किया है। इससे लंबे समय के लिए एफडी करानेवाले ग्राहकों और सिनियर सिटीजन्स को विशेष फायदा होगा।

इस बैंक में 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली जमा पर आम नागरिक को 3.50% से 6.50% तक और सीनियर सिटीजन्स को 3.50% से 7.25% तक का ब्याज मिल सकता है। वहीं, 3 से 10 साल के बीच मैच्योरिटी वाली जमाओं पर अब आम नागरिक को 6.50% और सीनियर सिटीजन्स को अधिकतम 7.25% की दर से ब्याज मिलेगा।

    1. 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD – 3.50% ब्याज
    2. 46 दिनों से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली FD – 4% ब्याज (पहले 3.50%)
    3. 61 दिनों से 3 महीने की FD – 4.50% ब्याज (पहले 4%)
    4. 3 से 6 महीने की FD – 4.50% ब्याज (पहले 4.25%)
    1. 6 से 9 महीने में मैच्योर होने वाली FD – 5.50% ब्याज (पहले 5%)
    2. 9 महीने से 1 साल में मैच्योर होने वाली FD – 5.75% ब्याज ( पहले 5 %)
    3. 18 महीने से 3 साल में मैच्योर होनेवाली FD – 6.30% ब्याज
    4. 3 से 10 साल के बीच मैच्योर होनेवाली FD – 6.50% ब्याज
  1. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 से 10 साल की FD – 7.25% ब्याज
Exit mobile version