HOMEराष्ट्रीय

extend the lockdown: इस राज्य में लग सकता है 31 मई तक लॉक डाउन

देश में कोरोना वायरस सब कुछ तबाह कर रखा है। इस बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन 15 दिनों के लिए बढ़ने वाला है।

extend the lockdown देश में कोरोना वायरस सब कुछ तबाह कर रखा है। इस बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन 15 दिनों के लिए बढ़ने वाला है। आज (बुधवार) हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रस्ताव रखा है। मीटिंग के बाद मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि बैठक में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने को कहा गया है। इस बारे में अंतिम फैसला सीएम ठाकरे लेंगे।

कोरोना वैक्सीनेशन पर लगी रोक

वहीं राज्य में 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पर रोक लग गई है। टीका की कमी के कारण सरकार ने फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस उम्र के लोगों के लिए खरीदी गई सभी डोज 45 वर्ष से ज्यादा लोगों को लगेगी।

महाराष्ट्र में 46781 नए संक्रमित केस

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 46781 नए कोविड संक्रमित सामने आए हैं। साथ ही 816 लोगों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया। फिलहाल राज्य में 5,46,123 एक्टिव मरीज है। साथ ही अब तक 52,26,710 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। साथ ही 78,007 लोगों ने इस जानलेवा महामारी को हरा दिया है। वहीं मंगलवार को 40,956 नए केस और 793 की मौत हुई है। जबकि सोमवार को 37,236 संक्रमित हुए व 549 मरीजों का निधन हो गया

Show More
Back to top button