
कटनी। ढीमरखेडा पुलिस ने कटनी और उमरिया जिलों में सक्रिय शातिर वाहन चोर बसंत प्रसाद (30) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। चोरी की कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बसंत प्रसाद ऐसे वाहनों को निशाना बनाता था जिनमें चालक चाबियां लगी छोड़ देते थे। मौका पाकर वह मोटरसाइकिल चोरी कर रफू चक्कर हो जाता था। पूछताछ में आरोपी ने दो मोटरसाइकिलें उमरिया जिले और एक मोटरसाइकिल कटनी जिले से चोरी करने की बात स्वीकार की।
थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से ये मोटरसाइकिलें बरामद हुईं:
हीरो एचएफ डीलक्स (मो.सा. MP 54 MA 0191)
हीरो स्प्लेंडर प्रो (मो.सा. MP 21 MD 1618)
होंडा सीबी साईन (मो.सा. MP 21 MF 1971)
अपराध के तहत आरोपी के खिलाफ धारा 35(1)(2) Bnss और 303(2) Bnss के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायालय में पेश किया गया।