Coronavirus Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर की आहट, बढ़े नए मामले

Coronavirus Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर की आहट

नई दिल्ली Coronavirus Third Wave । देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ ही एक बार फिर तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है। बीते 24 घंटे में देश में 45 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं, साथ ही देश में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों के एक्टिव मामले भी अब बढ़कर 4 लाख के करीब हो गए हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर जो अपडेट दिया है, उसके मुताबिक इस दौरान 45 हजार से अधिक नए मामले निकले हैं। केंद्र व राज्य सरकारों के साथ आम आदमी के लिए भी ये चिंता बढ़ाने वाली जानकारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 45,352 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो वह भी संतोषजनक हैं। फिलहाल 100 में करीब 97 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 34,791 मरीजों ने कोरोना को मात दी।

केरल में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण

केरल में कोरोना संक्रमण नहीं थम रहा था, इस कारण से भी देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के लिए केरल को ही जिम्मेदार माना जा रहा है। केरल में बीते 24 घंटे में 32,097 नए केस निकले हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,22,133 हो गई है, वहीं 188 और मरीजों की मौत के बाद केरल में अभी तक कोरोना महामारी के कारण 21,149 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 21,634 मरीज संक्रमण से ठीक हुए।

Exit mobile version