Coronavirus MP news: मप्र में 17 अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन में मिले 12 हजार से कम कोरोना मरीज
Coronavirus MP news: मप्र में 17 अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन में मिले 12 हजार से कम कोरोना मरीज

भोपाल Coronavirus MP news:। कोरोना कर्फ्यू से संक्रमण की रफ्तार घटाने में कुछ हद तक कामयाबी मिल रही है। प्रदेश में गुरुवार को 65,262 सैंपल की जांच में कुल 11,708 मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 17.93 फीसद रही। 17 अप्रैल को 53,628 सैंपलों की जांच में 12,248 मरीज मिले थे। इसके बाद से मरीजों की संख्या 12 हजार के ऊपर रहती चली आ रही थी। गुरुवार को यह आंकड़ा एक बार पुन: 12000 से नीचे आ गया।
गुरुवार की स्थिति में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 95 हजार 423 रही, जो अब तक सर्वाधिक है। इसके पहले 26 अप्रैल को 94 हजार 276 सक्रिय मरीज थे। गुरुवार को स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4,815 रही, जबकि नए मरीज 11,708 मिले। इस इस कारण सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ गई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में मिल रहे हैं, इसके बाद दूसरे नंबर पर भोपाल है।