Coronavirus In India: 24 घंटे में कोरोना के 42,909 नए केस, 380 की मौत, अकेले केरल में 29,836 केस

Covid In India: नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 27 लाख 37 हजार 939 हो चुकी है. दूसरी ओर टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में टीके की 31 लाख 14 हजार 696 डोज़ दी गई. इस तरह देश में अब तक 63 करोड़ 43 लाख 81 हजार 358 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.

नई दिल्ली. देश में कोरोना के नए मामले (Coronavirus Cases in India) पाए जाने में में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 42,909 नए मामले दर्ज किए गए. रविवार को यह संख्या 45,083 थी. मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 380 की मौत हो गई, जबकि इस दौरान 34,763 लोगों ने कोविड-19 संक्रमण (COVID-19 Infection) को मात दी. वहीं अब तक 3,76,324 एक्टिव केस, 3,19,23, 405 डिस्चार्ज और 4,38,210 लोगों की मौत हो चुकी है.

नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 27 लाख 37 हजार 939 हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल मामलों में 1.13% एक्टिव, 97.53% डिस्चार्ज और 1.34% की मौत हो चुकी है. नए मामलों के बाद देश में एक्टिव केस की संख्या – 7,766 बढ़ गई है. दूसरी ओर टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में टीके की 31 लाख 14 हजार 696 डोज़ दी गई. इस तरह देश में अब तक 63 करोड़ 43 लाख 81 हजार 358 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.

डरा रहे हैं केरल में कोरोना के आंकड़े 
उधर, केरल में लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद रविवार को 29,836 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40,07,408 हो गए. राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले एक दिन में महामारी से 75 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 20,541 पर पहुंच गई.

केरल में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक 37,73,754 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 2,12,566 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटे में 1,51,670 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 19.67 प्रतिशत है.

कोविड रोधी टीके कोवोवैक्स के बच्चों पर परीक्षण के लिए स्वयंसेवियों की भर्ती शुरू
हमदर्द चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में दो से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के बीच कोविड-19 रोधी टीके कोवोवैक्स के तीन चरणों में से दूसरे चरण के नैदानिक ​​परीक्षण के लिए स्वयंसेवियों की भर्ती रविवार को शुरू हुई.आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह परीक्षण 10 स्थानों पर होगा और इसमें 920 बच्चे शामिल होंगे जिनमें 12-17 और 2-11 आयु वर्ग में 460-460 बच्चे शामिल होंगे.

दवा कंपनी जायडस कैडिला के स्वदेश में विकसित सुई-रहित कोविड-19 टीके जाइकोव-डी को दवा नियामक से आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति प्राप्त हुई है, जिससे यह देश में 12-18 वर्ष के आयु वर्ग में दिये जाने वाला पहला टीका बन गया है. भारत के दवा नियामक ने जुलाई में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को दो से 17 आयु की उम्र के बच्चों पर कोवोवैक्स के दूसरे चरण के परीक्षण के लिए कुछ शर्तों के साथ कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (सीईसी) की सिफारिशों के आधार पर अनुमति दी थी.

भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को सौंपे गए आवेदन में एसआईआई के निदेशक (सरकारी और नियामक मामले) प्रकाश कुमार सिंह और निदेशक प्रसाद कुलकर्णी ने कहा था कि विश्व स्तर पर, 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वयस्कों का टीकाकरण किया जा रहा है और इसके बाद कोविड-19 के खिलाफ इस आबादी की रक्षा सुनिश्चित हो जाती है लेकिन बच्चे अतिसंवेदनशील समूह बने रहेंगे.

उन्होंने कहा था, ‘कमजोर बच्चों में मौत सहित गंभीर बीमारी की खबरें आई हैं. यह भी आशंका जताई गई है कि देश में महामारी की तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती है.’ आवेदन में कहा गया था, ‘भारत में तीन चरणों वाले परीक्षण में से दूसरे चरण के अध्ययन में, 1,400 से अधिक प्रतिभागियों ने टीके की कम से कम पहली खुराक प्राप्त की है, जिसमें अब तक कोई सुरक्षा चिंता सामने नहीं आई है.’

मुंबई में तीन दिन में मानखुर्द बाल गृह के 18 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
मुंबई के पूर्वी उपनगर मानखुर्द में एक बाल गृह के कुल 18 बच्चे तीन दिनों में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. नगर निगम के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इनमें से पंद्रह बच्चे शुक्रवार को संक्रमित पाए गए, जिसके बाद उन्हें चेंबूर के एक आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया.

उन्होंने बताया, “बुधवार को एक बच्चे के संक्रमित होने का पता चला और उसे शताब्दी अस्पताल ले जाया गया. अगले दिन, दो और बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जबकि शुक्रवार को की गई एंटीजन और आरटी-पीसीआर जांच में 15 बच्चों में संक्रमण पाया गया, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 हो गई. उन्हें एक कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.” उन्होंने बताया कि हर महीने इस तरह की जांच की जा रही हैं.

बृहस्पतिवार को, मुंबई नगर निकाय ने कहा था कि एक निजी अनाथालय और बोर्डिंग स्कूल के 22 बच्चों को संक्रमित पाया गया, जिनमें से कुछ 12 साल से कम उम्र के हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि इसके अलावा, ठाणे जिले के उल्हासनगर में आमतौर पर रिमांड होम कहे जाने वाले सरकार द्वारा संचालित किशोर सुधार गृह में 14 बच्चों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

महाराष्ट्र में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 4,666 नए मामले, 131 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,666 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 64,56,939 तक पहुंच गई. इसी दौरान कोविड-19 के 131 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,37,157 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 3,510 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अब तक 62,63,416 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 97 फीसद है और संक्रमण दर 2.12 फीसद है. फिलहाल 52,844 मरीज उपचाराधीन हैं.

विभाग के अनुसार जालना, अकोला, यवतमाल, नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंडिया जिलों तथा परभनी शहर से रविवार को कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया तथा विदर्भ क्षेत्र के नागपुर एवं अकोला संभागों में किसी मरीज की जान नहीं गयी.

वैसे मुंबई में कोरोना वायरस के 845 नये मामले सामने आये और दिन के दौरान 11 मरीजों की जान चली गयी. शहर में अबतक इस बीमारी के 16,62,394 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 34,976 मरीजों ने जान गंवायी है.

उप्र में कोविड-19 से दो और व्यक्तियों की मौत, संक्रमण के 14 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान मथुरा तथा प्रयागराज में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या 22,818 हो गई है.

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 14 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस अवधि में 37 मरीज ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के 265 मरीज उपचाराधीन हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 2,19,229 नमूनों की कोविड संबंधी जांच की गई. प्रदेश में अब तक सात करोड़ 19 लाख 57 हजार 964 नमूनों की जांच की जा चुकी है. उत्तर प्रदेश में अब तक 17 लाख नौ हजार 248 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 16 लाख 86 हजार 165 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 30 सितम्बर तक स्थगित रहेंगी
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. डीजीसीए ने कहा कि हालांकि, सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर तय अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है. कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं 23 मार्च, 2020 से स्थगित हैं, लेकिन वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से और जुलाई 2020 से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं.

भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित लगभग 28 देशों के साथ एयर-बबल समझौता किया है. दो देशों के बीच एक एयर-बबल समझौते के तहत, उनकी एयरलाइनों द्वारा उनके क्षेत्रों के बीच विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की जा सकती हैं. डीजीसीए द्वारा जारी परिपत्र में यह भी कहा गया है कि स्थगन अंतरराष्ट्रीय कार्गो सेवाओं और विशेष रूप से उसके द्वारा अनुमोदित उड़ानों के संचालन को प्रभावित नहीं करता है.

ओडिशा में कोविड-19 के 849 नए मामले, 69 की मौत, सीरो सर्वेक्षण शुरू
ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 849 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 10,06,503 हो गयी जबकि 69 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 7834 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 119 बच्चे भी हैं. रोजाना की संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत है और पिछले 24 घंटे में 68,667 नमूनों की जांच की गयी. उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ने राज्य स्तरीय सीरो सर्वेक्षण शुरू किया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र को 12 जिलों में यह सर्वेक्षण करने को कहा गया है.

अधिकारी ने कहा, ‘सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण से राज्य में अलग-अलग उम्र समूह के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोरोना वायरस की एंटीबॉडी के बारे में आकलन करने में मदद करेगा.’

अधिकारी ने बताया कि यह सर्वेक्षण संबलपुर, सुंदरगढ़, झारसुगुडा, क्योंझर, खुर्दा, पुरी, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर, कंधमाल, कालाहांडी और नबरंगपुर में 15 सितंबर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के परिणाम कोविड-19 प्रबंधन और टीकाकरण रणनीति के लिए उपयोगी होंगे. उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 361 मामले आए जबकि कटक में 98 और जाजपुर में 32 मामले आए. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर खुर्दा जिले में ही आती है. कटक में 19, अंगुल में 10, जगतसिंहपुर में नौ और मयूरभंज तथा नयागढ़ में पांच-पांच मरीजों की मौत हो गयी.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 7820 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 9,90,796 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में शनिवार तक 2.17 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक मिल चुकी है. इनमें से 52.53 लाख लोग दोनों खुराक ले चुके हैं.

पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 96 नए मामले, दो की मौत
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,23,394 पहुंच गए हैं. वहीं दो संक्रमितों ने दम तोड़ा है. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 4950 नमूनों की जांच करने पर 96 मामलों की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 692 है जिनमें से 157 अस्पतालों में भर्ती है जबकि शेष 535 मरीज घरों में पृथकवास में हैं.

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि रविवार सुबह खत्म हुए पिछले 24 घंटों में 100 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,20,890 पहुंच गई है. श्रीरामुलु ने बताया कि बीते 24 घंटे में दो संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1812 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग अबतक 38,116 स्वास्थ्य कर्मियों और 23,002 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण कर चुका है. निदेशक ने बताया कि कुल 8.04 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है जिनमें टीके की दोनों खुराकें लेने वाले लोग भी शामिल हैं.

Exit mobile version