Corona News: कोरोना का एक मरीज 400 लोगों को कर सकता है संक्रमित, डॉक्‍टर ने कहा जुकाम, शरीर दर्द, थकान नए लक्षण

Corona News: संवाददाताओं से बातचीत में डा. ओक ने बताया कि महाराष्ट्र में हाल ही में जिन लोगों को कोरोना हुआ है उनमें जुकाम, शरीर में हल्के दर्द और थकान रहने के नए लक्षण पाए गए हैं। महाराष्ट्र की कोरोना टास्क फोर्स के प्रमुख डा.संजय ओक ने गुरुवार को बताया कि कोरोना का एक मरीज 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है। ऐसी स्थिति में मास्क, साफ-सफाई और उचित शारीरिक दूरी का पालने करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। संवाददाताओं से बातचीत में डा. ओक ने बताया कि महाराष्ट्र में हाल ही में जिन लोगों को कोरोना हुआ है उनमें जुकाम, शरीर में हल्के दर्द और थकान रहने के नए लक्षण पाए गए हैं। मौजूदा स्थिति में किसी व्यक्ति में इस तरह के लक्षण मिलने पर उसे कोरोना पीड़ित मानकर इलाज करना चाहिए। डा.ओक ने आरोप लगाया कि सभी को टीका लगाने के लिए केंद्र सरकार पर्याप्त वैक्सीन नहीं दे रही है। मौजूदा हालात में टीकाकरण करने में कई चुनौतियां सामने आ रही हैं। हम चाहते हैं कि हमें घर-घर जाकर टीका लगाने की अनुमति दी जाए। राज्य सरकार यह काम करने को तैयार है लेकिन केंद्र की अनुमति के बिना हम ऐसा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि आबादी का एक बड़ा हिस्सा आसानी से घर से बाहर आकर टीका लगवाने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में घर-घर टीका लगाने का काम शुरू हो गया है। हमें भी इसकी अनुमति मिल जाए तो हम जल्द से जल्द बड़ी आबादी को टीका लगा सकते हैं।

Exit mobile version