
रीठी। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखंड रीठी के सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के छात्र/छात्राओं की कक्षाएँ जो कि प्रत्येक रविवार को आयोजित की जाती हैं, आज सर्वप्रथम राष्ट्रीय गीत के बाद सामूहिक परिचर्चा पर व्यक्तित्व विकास और स्वप्रेरणा पर परामर्शदाता अरुण तिवारी व शरद यादव ने प्रेरणादायी कहानी व अनुभवों को साझा किया। इसके पश्चात सभी छात्र/छात्राओं को कक्षावार संचालन किया गया और अंतिम सत्र में संविधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखंड रीठी के विकासखंड समन्वयक श्री जगह सिंह मसराम द्वारा बताया गया की आज पूरे देश में संविधान दिवस बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी के साथ संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन इसके मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—को पुनः समझने और पालन करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि संविधान हमारा मार्गदर्शक है और नागरिकों के अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी महत्व देता है।” संविधान दिवस के इस कार्यक्रम ने एक बार फिर नागरिकों को यह याद दिलाया कि हमारा संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है। इस अवसर पर छात्र महेश बर्मन और गणपत कोल ने संविधान दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किया एवं मीनू व दीपा लोधी के द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात प्रशन मंच प्रतियोगिता में पुलकित केशरवानी, राघवेंद्र, रजनी सिंह ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर जवाब दिए जिसमे सर्वाधिक सही जबाब देने पर पुलकित केसरवानी को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में परामर्शदाता अरुण तिवारी, शरद यादव, रूपा बर्मन और साक्षी नामदेव के साथ समस्त छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही।








