HOMEMADHYAPRADESH

Breaking भोपाल में CNG गैस से भरा टैंकर पलटा, तेजी से रिस रही गैस, घबराए लोग इधर उधर भागे

भोपाल में CNG गैस से भरा टैंकर पलटा, तेजी से रिस रही गैस, घबराए लोग इधर उधर भागे

Breaking मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में CNG गैस से भरा टैंकर ट्रक पलटने से हड़कंप मच गया। इस टैंकर से तेजी से रिस रही गैस के कारण घबराए लोग इधर उधर भागे। गैस लगातार निकल रही जिसके चलते कोई भी इसके पास नहीं जा रहा। पास ही एक फाइव स्टार होटल भी है। मौके पर फायर ब्रिगेड तथा पुलिस का अमला पहुंच गया। लोगों को टैंकर से दूर जाने के लिए कहा जा रहा। घटना भदभदा चौराहे की है।

सीएनजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक भोपाल के भदभदा से गुजर रहा था। इस बीच ट्रक पलट गया, जिससे सीएनजी गैस सिलेंडर फूटने से गैस लीक होने लगी। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। गैस लीक होने से किसी बड़े हादसे को रोकने के लिए दमकल की गाड़ियां लीक हो रहे गैस सिलेंडर पानी से डाल रही है।

news updating..

Show More
Back to top button