HOMEKATNI

Breaking कटनी में फिर लोकायुक्त ट्रैप, ADM का रीडर दिनेश खरे ले रहा था रिश्वत

कटनी में लगातार दूसरे दिन लोकायुक्त ट्रैप, ADM का रीडर दिनेश खरे ले रहा था रिश्वत

Lokayukt Trap कटनी में फिर लोकायुक्त ट्रैप की खबर से हडकंप मच गया। आज ADM का रीडर दिनेश खरे को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। आपको बता दें कि एक दिन पहले एक डॉक्टर को लोकायुक्त ने ट्रेप किया था। एडीएम कार्यालय में रीडर ने किसी कार्य के लिए रिश्वत मांगी थी। रीडर 5 हजार की रिश्वत ले रहा था। बरही के एक पटवारी ने यह शिकायत की थी। बताया गया कि एक अन्य आरोपी भृत्य गणेशन पिल्लई इसके हाथ से पैसा मिला।

पिछले दिनों जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी.डी.सोनी को रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के बाद आज जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने कलेक्ट्रेट में छापेमारी की है। लोकायुक्त ने यहां एडीएम रोमोनुस टोप्पो के रीडर दिनेश खरे को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रीडर दिनेश खरे ने किसी सेवानिवृत्त पटवारी के प्रकरण को निराकरण करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। बताया जाता है कि आज सुबह कार्यालय आने के बाद रीडर दिनेश खरे ने जैसे ही सेवानिवृत्त पटवारी से रिश्वत की राशि ली, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। 

Breaking कटनी में फिर लोकायुक्त ट्रैप, ADM का रीडर दिनेश खरे ले रहा था रिश्वत
फरियादी रोहणी पटैल

Show More
Back to top button