HOMEMADHYAPRADESH

Balaghat पांचवी की छात्रा की सूझबूझ ने उसे किडनैप होने से बचा लिया

Balaghat पांचवी की छात्रा की सूझबूझ ने उसे किडनैप होने से बचा लिया

Balaghat लालबर्रा में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात नकाबपोश ने पांचवीं में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन छात्रा की सूझबूझ ने उसे बचा लिया।

छात्रा अपने भाई के साथ गुरुवार को रोज की तरह साइकिल से स्कूल पहुंची थी। तब स्कूल में ज्यादा बच्चे नहीं पहुंचे थे। इसलिए भाई अकेले कुछ दूर घूमने चला गया।

छात्रा स्कूल के सामने बैठी थी, तभी एक नकाबपोश स्कूटी वाहन से पहुंचा और छात्रा का मुंह दबाने लगा। छात्रा ने अज्ञात के हाथ को काट लिया और शोर मचाया।

पकड़े जाने के डर से नकाबपोश मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही लालबर्रा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अब आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा। इसके लिए जगह-जगह छानबीन की जा रही है

Show More
Back to top button