HOME

atithi shikshak salary कटनी के लगभग 170 अतिथि शिक्षको का तीन माह से नहीं मिला वेतन

atithi shikshak salary कटनी के लगभग 170 अतिथि शिक्षको का तीन माह से नहीं मिला वेतन

atithi shikshak salary कटनी विकासखंड शिक्षा के अधीनस्थ संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट वार्ड कन्वारा, सिविल लाइन, देवरी हटाई, कुलुआ बडखेड़ा, पिपरोध, कैलवारा एवं एनकेजे में सरकारी स्कूलों मे पदस्थ 170 के लगभग अतिथि शिक्षको का तीन माह से वेतन आप्राप्त है।

नवंबर दिसंबर 2022 एवं जनवरी 2023 का मानदेय

अतिथि शिक्षको को नवंबर दिसंबर 2022 एवं जनवरी 2023 का मानदेय राशी विकासखंड में आप्राप्त है शिक्षको की कमी से जूझ रहे सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षको को रखकर जगह की पूर्ति की थी।लेकिन अतिथि शिक्षको को मानदेय के लिए तरसाया जा रहा है विकास खंड के सरकारी स्कूलों में पदस्थ करीब 170सरकारी विद्यालय में 3 माह से वेतन नहीं मिला स्कूलों में ज्ञान बाट रहे अतिथि शिक्षक अपने मेहनताने को लेकर दर दर भटक रहे हैं।

कुछ अतिथि शिक्षको ने बताया कि वे अपनी सेवाए सरकारी स्कूलों में दे रहे है लेकिन नवंबर दिसंबर 2022 जनवरी 2023 माह का वेतन अब तक उन्हें नसीब नही हो सका है। माह बीतने के बाद चौथा माह फरवरी 2023 भी प्रारम्भ हो गया है लेकिन वेतन भुगतान की दिशा में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई ठोस पहल नहीं हो रही है।

परिवारों के सामने आर्थिक संकट आ गया है

असल में अतिथि शिक्षक सरकारी स्कूलों में 75 रुपए प्रति कालखंड जैसे न्यूनतम राशि में पढ़ा रहे है। इन्हे प्राथमिक एवं माध्यमिक अतिथि शिक्षक का मानदेय 5000 और 7000 प्रति महीने का अधिकतम वेतन मिलता है। वे अतिथि शिक्षक इसमें अपने परिवार के लोगो का गुजारा करते है अब वेतन मानदेय नहीं मिलने से कई परिवारों के सामने आर्थिक संकट आ गया है।

अतिथि शिक्षको का मानसिक तथा आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे है आर्थिक स्थिति के पहले कमजोर वेतन समय पर नहीं मिल पाने के कारण पूरे मामले में दिलचश्प नजर डाले तो जो बात निकलकर सामने आ रही है वह आम व्यक्ति की समझ से परे है शिक्षा विभाग की सबसे छोटी इकाई अतिथि शिक्षक न्यूनतम मानदेय पर अपनी सेवाए दे रहे हैं। पता चला कि दो तीन बार मध्य प्रदेश शासन को अतिथि शिक्षको का मानदेय आवटन के लिए मांग पत्र भेजा है तत्काल आते ही मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा क्योंकि आवंटन के आभाव में वेतन नहीं हो पा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button