HOMEMADHYAPRADESH

देश के 50 जिलों अगले 24 घण्टों में फिर बिगड़ेगा मौसम, मध्यप्रदेश के ये जिले भी शामिल

देश के 50 जिलों अगले 24 घण्टों में फिर बिगड़ेगा मौसम, मध्यप्रदेश के ये जिले भी शामिल


नई दिल्ली। शनिवार और रविवार की मध्‍य रात्रि देश के कई शहरों में मौसम बिगड़ सकता है। मौसम के जानकारों का अनुमान है कि शाम के बाद से मौसम में बदलाव आ सकता है। इसके चलते कई इलाकों में तेज़ हवाएं, आंधी के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है। जानिये इन शहरों के नाम।

मध्य प्रदेश के सीधी, सतना, पन्ना, उमरिया और शहडोल के लिए बारिश का अनुमान है।
– उत्‍तर प्रदेश में बरेली, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज में बारिश होने की संभावना है।
– झारखंड में बोकारो, चतरा, देवघर, डाल्टनगंज, धनबाद, दुमका, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, साहिबगंज, सिमडेगा, सिंधेगा और पुरुलिया में अगले 12 घंटों के दौरान आंधी व बारिश हो सकती है।
– पश्चिम बंगाल के लिए मौसम की चेतावनी है कि यहां अगले 10-12 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होगी। राज्‍य के अलीपुरद्वार, बीरभूम, दक्षिण दिनाजपुर, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलपोंग, कोच बिहार, मालदा, मुर्शिदाबाद और उत्तर दिनाजपुर के इससे प्रभावित होने की संभावना है।
– दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण में और गिरावट देखने को मिल सकती है क्योंकि पूरे नॉर्थवेस्ट पर नॉर्थवेस्टली हवाओं का असर दिखने वाला है।
– तमिलनाडु और केरल के लिए मौसम का यह अलर्ट है कि यहां अगले 6-8 घंटों के दौरान इडुक्की, कोल्लम, पठानमथिट्टा, तिरुवनंतपुरम, कन्नियाकुमारी, थेनी, तिरुनेलवेली और विरुधुनगर में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं एवं गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है।
– दक्षिण भारत में ही कन्याकुमारी, कराईकल, मदुरै, तिरुचिरापल्ली और कोयम्बटूर जैसे तट के साथ कई स्थानों पर बारिश होगी।
– अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बारिश जारी रह सकती है। उत्तराखंड में अलग-थलग बर्फ भी पड़ सकती है।
मध्‍यप्रदेश में हुई बारिश
मप्र के शहडोल में शाम 5:00 बजे अच्छी बारिश हुई है हालांकि यह बारिश 10 से 20 मिनट ही हुई है लेकिन तेज बारिश के कारण मौसम की रंगत पूरी तरह से बदल गई है लोगों को ठंडक का फिर से अहसास होने लगा है बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे हैं।
अगले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में रात के तापमान गिर सकते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगह बारिश की उम्मीद है।
— SkymetWeather (@SkymetWeather) February 22, 2020
During the next 24 hours, rain and thundershowers may continue in parts of #Punjab#Haryana, West and Central Uttar Pradesh and #Uttarakhand. Isolated snow is also likely in Uttarakhand. 
— SkymetWeather (@SkymetWeather) February 22, 2020
One or two places in #Jammu and #Kashmir and #HimachalPradesh might continue to receive light #rains and #snow, before it comes to a halt completely.https://t.co/TaymQ9E1JO
— SkymetWeather (@SkymetWeather) February 22, 2020
Weather alert for #Jharkhand#Rain & gusty winds associated with hailstorm likely over Bokaro, Chatra, Deoghar, Daltonganj, Dhanbad, Dumka, Godda, Gumla, Hazaribagh, Jamtara, Khunti, Kodarma, Latehar, Lohardaga, Ranchi, Sahibganj, Simdega, & Puruliya during the next 18-24 hrs
— SkymetWeather (@SkymetWeather) February 22, 2020
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।https://t.co/7J7dArxqWh
— SkymetWeather (@SkymetWeather) February 22, 2020
A few good spells of rain are being forecast for Sidhi, Satna, Panna, Umaria and Shadol. #MadhyaPradeshhttps://t.co/WQv7yGYOVr
— SkymetWeather (@SkymetWeather) February 22, 2020

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button