HOME

अल्प प्रवास पर कटनी पहुँचे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी व विधायक कुणाल चौधरी

अल्प प्रवास पर कटनी पहुँचे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी व विधायक कुणाल चौधरी।

अंशू मिश्रा द्वारा युवा साथियों के साथ किया ज़ोरदार स्वागत।

मप्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी एवं विधायक कुणाल चौधरी का रिवा से भोपाल जाते वक़्त कटनी में अल्प प्रवास हुआ,जिसपर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा द्वारा युवा साथियों के साथ मुडवारा स्टेशन कटनी में ज़ोरदार स्वागत किया।श्री पटवारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया की शिवराज सिंह ने केवल जानता से झूठ बोलने का काम किया है,कमलनाथ की 15 माह की सरकार कि विकास कारी योजनाये लागू हुई थी,भाजपा राज में बढ़ती महंगाई,बेरोज़गारी के मुद्दे को लेकर हम प्रदेश में 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे है,लाड़ली बहन योजना को को उन्होंने केवल चुनाव नज़दीक आने पर दिखावा बताया उन्होंने कहा शिवराज बहनों के सच्चे हितैषी है तो गैस सिलेंडर के दाम कम करे।उन्होंने वी डी शर्मा की कटनी मेडिकल कालेज घोषणा पर कहा की भाजपा झूठ का विद्यालय है जिसमे केवल झूठ सिखाया जाता है,गोवा कांड में सरकार को आड़े हाँथ लेते हुए उन्होंने कहा ये जाँच का विषय है कि जिस मामले को मीडिया प्रमुखता से उठा रहा है उसमे कौन भाजपा का नेता शामिल है,जिसने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है।विधायक कुणाल चौधरी ने भी गोवा कांड पर सरकार को घेरा एवं कहा की उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे जैसा प्रतीत होता है।भाजपा नेता ने शर्मनाक हरकत की और एफ़आईआर कांग्रेस ट्विटर हैंडल की करा रहे है।प्रदेश में जंगल राज आ चुका है।

इस दौरान मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष विक्रम खंपरिया,प्रियदर्शन गौड़,महेंद्र जैन,विधानसभा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल पटेरिया,कपिल रजक,रौनक़ खंडेलवाल,गोल्डन पांडेय,कमल पांडे,चोखे भाई,विनीत जायसवाल,,मनोज गुप्ता,मुकेश यादव,विनोद छिरौलिया,दानिश अहमद, अज्जू सोनी,सुनील श्रीवास,अरशद खान,मुकेश पाठक,जीतू बडगइयां,बृजेश गौतम,नारायण निषाद,आशीष पाली,हरीश यादव,आमिर खान, आकाश तिवारी,कान्हा कुशवाहा,अनुराग दहिया, रजत जैन, विवेक जादवानी, रितेश बांगर विक्कू पुरुषवानी सहित अन्य कांग्रेसजनो ने स्वागत किया।

Show More

Related Articles

Back to top button