HOMEराष्ट्रीय

इस योजना के तहत आपके खाते में आ सकते हैं 4000 रूपये, करें ये काम

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े दो कामों के लिए यह महीना बेहद जरूरी है। पहला जो इस स्कीम के सदस्य हैं और लोन का लाभ उठा रहे हैं। उन्हें 30 जून से पहले अपना ऋण चुकाना होगा। इसके बाद ब्याज माफ नहीं होगा। वहीं दूसरा जो लोग इस पीएम किसान योजना के सदस्य नहीं है वे pmkisan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं

 

सदस्य बनने पर मिलेंगे 4 हजार

इस महीने योजना का सदस्य बनने पर डबल फायदा हो सकता है। इस वर्ष जारी हो चुकी दो किस्तें मिल जाएं। ऐसे में खाते में चार हजार रुपए आएंगे। केंद्र सरकार ने अबतक आठ किस्तें जारी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.5 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक रकम ट्रांसफर की। वहीं 9वीं किस्त अगस्त में जारी होगी।

कैसे करें इस स्कीम के लिए आवेदन

 

1. सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।

2.Farmers Corner ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 

3. फिर New Farmer Registration विकल्प पर क्लिक करें।

 

4. नया टेब ओपन होगा। उसमें आधार नंबर और कैप्चर कोड भरना होगा।

 

5. कुछ व्यक्तिगत जानकारी और जमीन का ब्योरा देना होगा।

 

6. सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

किसान क्रेडिट कार्ड से मिलेगा लोन

केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर दे रही है। इस पर कार्ड पर 3 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। इस पर 9 प्रतिशत ब्याज लगता है। सरकार कृषकों को 2 प्रतिशत सब्सिडी देती है। ऐसे में किसानों को 7 फीसद ब्याज लगता है। हालांकि समय पर ऋण चुकाने पर 3 फीसद अतरिक्त छूट मिलती है।

Show More

Related Articles

Back to top button