विदेश
चीन का नया पैंतरा, मोदी और चिनफिंग की वार्ता को मानने से इंकार


प्रवक्ता ने कहा, डोकलाम से भारतीय सैनिकों की वापसी से ही किसी उद्देश्यपूर्ण बातचीत का रास्ता खुलेगा, उससे पहले नहीं। शनिवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मोदी और चिनफिंग के बीच चर्चा के बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इन्कार कर दिया था। हैंबर्ग में दोनों नेताओं की मुलाकात और उस दौरान हंसते हुए बात करने की फोटो जरूर सामने आई थीं। जाहिर है इस बातचीत में चर्चा के बिंदु द्विपक्षीय मामले ही रहे होंगे।