HOME
2 अक्टूबर से आएगा ट्रेन की लोकेशन बताने वाला एसएमएस


रेलवे ई-टिकटिंग पर जोर दी रही है। इससे यात्रियों को टिकट नहीं संभालना होगा, केवल एसएमएस दिखाकर ही लंबा सफर किया जा सकता है। इसके अलावा खिड़कियों पर लगने वाली भीड़ और दलाली प्रक्रिया से भी मुक्ति मिलेगी।
आईआरसीटीसी करेगा संचालन
इस योजना का संचालन आईआरसीटीसी करेगा। इसके शुरू होने के बाद यात्रियों को बेवजह पहले से स्टेशन पहुंचकर परेशान नहीं होना होगा। लाइन में लगने जैसी अन्य दिक्कतों से भी यात्री बचेंगे। – जितेंद्र कुमार जयंत, पीआरओ, रतलाम मंडल