HOMEव्यापार

Gajab ZF इस शेयर ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 33 लाख रुपये

Gajab इस शेयर ने 1 लाख के निवेश को बना दिया 33 लाख रुपये

Gajab ZF Multibagger stock return: ZF कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया के शेयरों (ZF Commercial Vehicle Control Systems India Ltd.) ने अपने निवेशकों को लखपति बनाने का काम किया है। ZF कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने आज के कारोबारी सत्र को NSE पर ₹10,170.00 प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए। यह पिछले बंद ₹10,015.35 से 1.54% अधिक रहा। यह मल्टीबैगर स्टॉक रिटर्न पिछले 14 सालों में अपने निवेशकों को 3,297.36% का रिटर्न दिया है।

शेयर प्राइस हिस्ट्री
ZF कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया के शेयर 3 अक्टूबर 2008 को ₹299.35 से बढ़कर ₹10,015.35 तक पहुंच गया। यानी अगर एक निवेशक ने 14 साल पहले ZF के कमर्शियल शेयरों में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो अब उसे ₹33.97 लाख का रिटर्न मिलता।
पिछले पांच सालों में स्टॉक में 66.57% और पिछले वर्ष की तुलना में 39.15% की वृद्धि हुई है। स्टॉक ने 2022 में अब तक 21.13% YTD चढ़ा है। NSE पर, स्टॉक ने (08-सितंबर-2022) को 52-सप्ताह के उच्च स्तर ₹10,222.95 और (20-सितंबर-2022) को 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹6,876.50 को छुआ था। आज के बंद भाव पर स्टॉक को 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से ऊपर कारोबार करते देखा गया।

जानिए कंपनी के बारे में?
यह एक मिड-कैप कंपनी है। ZF एक मल्टीनेशनल टेक कंपनी है जो औद्योगिक प्रौद्योगिकी, वाणिज्यिक वाहनों और यात्री वाहनों के लिए समाधान प्रदान करती है। इसका मार्केट कैप ₹19,094.38 करोड़ है।

Show More

Related Articles

Back to top button