HOMEराष्ट्रीय

Namami Gange कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी को बनाया नमामि गंगे का शुभंकर, बच्चों को बनाएंगे जागरुक

Namami Gange चाचा चौधरी को बनाया नमामि गंगे का शुभंकर, बच्चों को बनाएंगे जागरुक

Namami Gange Programme : केंद्र सरकार ने कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी (Chacha Chaudhary) को नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर घोषित किया है। जल शक्ति मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि बच्चों में गंगा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस मुद्दे पर चाचा चौधरी से जुड़े कार्टून और एनिमेशन फिल्म भी बनाई जाएगी। इसके लिए डायमंड बुक्स के साथ नमामि गंगे मिशन ने करार किया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 मई, 2015 को गंगा नदी और इसकी सहायक नदियों के संरक्षण के लिए नमामि गंगे परियोजना को मंजूरी दी थी। मिशन के अनुसार, अगस्त माह तक 167 परियोजनाओं पर काम पूरा हो गया है। जबकि, 145 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है।

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) से प्राप्त 31 अगस्त 2021 तक परियोजनाओं के प्रगति रिपोर्ट के मुताबिक नमामि गंगे अभियान के तहत पिछले 6 साल में मंजूर की गईं 347 परियोजनाओं में से करीब 50 प्रतिशत पर ही काम पूरा हो पाया है। वहीं इस अवधि में संबंधित अभियान के तहत 11,842 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जो स्वीकृत धनराशि का 40 प्रतिशत है। इसके साथ ही 28 परियोजनाओं पर निविदा की प्रक्रिया चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक मंजूर 30,255 करोड़ रुपये में से 11,842 करोड़ रुपये ही खर्च हुए हैं। यानी मंजूर धनराशि का सिर्फ 40 प्रतिशत खर्च हुआ है और करीब 50 प्रतिशत परियोजनाओं पर ही काम पूरा किया जा सका है।

Show More

Related Articles

Back to top button