HOMEMADHYAPRADESH

IRCTC INDIAN RAIL NEWS बीना रेल खंड में मेगा ब्लॉक के चलते 6 ट्रेनों को किया रद्द

पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण के तहत सागर स्टेशन पर 65 घंटे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण के तहत सागर स्टेशन पर 65 घंटे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।

IRCTC INDIAN RAIL NEWS पश्चिम मध्य रेल्वे ने कटनी-बीना रेल खंड में मेगा ब्लॉक लिए जाने के कारण 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण के तहत सागर स्टेशन पर 65 घंटे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण भोपाल, इटारसी और बीना से चलने वाली 6 ट्रेन प्रभावित होंगी। डब्ल्यू सी आर यानि पश्चिम मध्य रेल्वे ने इसके लिए सूचना भी जारी कर दी है, ताकि यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़े।

जिन गाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 8 मार्च से 10 मार्च तक के लिए रद्द की गई है, वही गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 9 मार्च से 11 मार्च तक रद्द किया गया है, इसके साथ ही गाड़ी संख्या 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 8 मार्च से 10 मार्च तक दोनों स्टेशनों से रद्द कर दी गई है। वही गाड़ी संख्या 06621/06622 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन 8 मार्च से 10 मार्च तक दोनों स्टेशनों से रद्द घोषित की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button