MADHYAPRADESH

आदिवासी के घर खाना खाने पहुंचे अमित शाह, शौचालय ना बने होने से पार्टी की हुई फजीहत

आदिवासी के घर खाना खाने पहुंचे अमित शाह, शौचालय ना बने होने से पार्टी की हुई फजीहत

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के एमपी दौरे का आज तीसरे दिन जिस आदिवासी के यहां खाना खाने पहुंचे, उसके यहां शौचालय ना बने होने से पार्टी को फजीहत का सामना करना पड़ा.

अमित शाहआज दोपहर को भोजन करने के लिए रातीबड़ थाना के सेवनिया गोंड गांव पहुंचे. वहां उन्होंने कमल सिंह उईके नामक आदिवासी के यहां भोजन किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद थे.

जिस आदिवासी के घर पर उन्होंने खाना खाया, उसके घर पर शौचालय नहीं है. घर में सात सदस्य हैं और शौच के लिए सभी बाहर जाते हैं. उसका कहना है कि निगम में आवेदन किए छह महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अब तक शौचालय नहीं बना है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबड़ के पास बसा यह आदिवासी गांव चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका कारण है अमित शाह का उसके घर भोजन करना. लेकिन इस खबर के आने के बाद यह चर्चा तेज हो गई कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाने की योजना का लाभ अभी तक कमल उईके को क्यों नहीं मिला.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button