HOMEव्यापार

Gold and Silver Price in MP चांदी 1800 और सोना 200 रुपये तेज

Gold and Silver Price in MP चांदी 1800 और सोना 200 रुपये तेज

Gold and Silver Price in MP: इंदौर, अमेरिकी बाजार में महंगाई बढ़ने का असर ग्लोबल मार्केट पर भी नजर आया जिसकी वजह से लगातार गिर रही सोने और चांदी की कीमत में भी गुरुवार को इजाफा देखने को मिला है। इंदौर में चार दिन बाद गुरुवार को चांदी 1800 रुपये बढ़कर 57350 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। दरअसल, कुछ ज्वेलर्स का मानना है कि छोटे निवेशकों की नीचे दामों पर डिमांड बढ़ने से भी चांदी की तेजी को सपोर्ट मिला है। वहीं सोना केडबरी रवा भी 200 रुपये सुधरकर 52150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

बाजार में आरटीजीएस और कैश में सोने के दामों में करीब 500 रुपये का अंतर बताया जा रहा है। आरटीजीएस में सोना 52650 रुपये प्रति दस ग्राम बोला जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डालर की कीमत में हो रहे बदलाव के साथ ही सोने और चांदी की कीमत में एक बार फिर बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है। कामेक्स पर भी सोना और चांदी के दाम मजबूत रहे। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1744 नीचे में 1732 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 19.47 नीचे में 19.04 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

Show More

Related Articles

Back to top button