Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
विदेश

जेफ बिजोस बन गए दुनिया के सबसे अमीर आदमी, बिल गेट्‍स को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बिजोस अब बिल गेट्‍स को पछाड़कर दु‍निया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं।
फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग के अनुसार बुधवार को जब मार्केट बंद हुआ था तब बिजोस की कुल नेटवर्थ 89 अरब डॉलर से ज्यादा थी जबकि बिल गेट्‍स 90 अरब डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ के साथ नंबर वन पर थे। गुरुवार को अमेजन का शेयर तेजी के साथ खुला जिससे बिजोस की कुल नेटवर्थ 90.9 अरब डॉलर हो गई। गेट्‍स 90.7 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए।
अमेजन के प्रति शेयर की कीमत में रातोंरात करीब 15 डॉलर का इजाफा हुआ जिसकी वजह से बिजोस अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए जबकि माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है।बिजोस के पास अमेजन के करीब 8 करोड़ शेयर है और अब उनकी संपत्ति में 80 करोड़ से ज्यादा का इजाफा हो जाएगा।
अमेजन के शेयर की कीमत में गिरावट आ सकती है या माइक्रोसॉफ्ट के शेयर्स के भाव में उछाल आ सकता है। यदि बिजोस ने दिन की समाप्ति दुनिया के सबसे अमीर आदमी के रूप में नहीं भी की तो वे अगले कुछ दिनों या कुछ सप्ताह में गेट्‍स को निश्चित रूप से पीछे छोड़ देंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Antalya haberHair Transplant IstanbulimplantAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant