HOMEMobileTech

15,000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं ये टाॅप 5G स्मार्टफोन, आइए जानते हैं इनके बारे में

Top 5G Phone in India हम आपके लिए भारत के टॉप 5G फोन लेकर आये हैं जो ना सिर्फ कीमत में किफायती हैं बल्कि स्पेसिफिकेशन्स के मामले में काफी शानदार हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-

नई दिल्ली। भारत में 5G स्मार्टफोन का दायरा लगातार बढ़ रहा है। साथ ही टेलिकॉम कंपनियों ने भी 5G ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में इस वक्त 5G स्मार्टफोन खरीदने का सबसे अच्छा मौका होगा, क्योंकि देश में 5G नेटवर्क रोलआउट होने के बाद 5G स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ेगी, तो 5G स्मार्टफोन की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है। इसलिए हम आपके लिए भारत के टॉप 5G फोन लेकर आये हैं, जो ना सिर्फ किफायती हैं, बल्कि स्पेसिफिकेशन्स के मामले में काफी शानदार हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-

Oppo A53s

कीमत – 14,990 रुपये (6GB रैम और 128GB स्टोरेज)

Oppo A53s 5G स्मार्टफोन 6.52 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले दी गई है। फोन में एक ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। मेमोरी कार्ड की मदद से फोन के स्पेस को बढ़ाया जा सकेगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो फोन में 13MP मेक कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है। फोन में नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, ब्यूटी मोड, टाइम लैप्स वीडियो, स्लो मोशन वीडियो का सपोर्ट दिया गया है। पावरबैकअप के लिए Oppo A53s स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन ColorOS 11.1 बेस्ड एंड्राइड 11 पर काम करेगा।

POCO M3 Pro 5G

कीमत – 13,999 रुपये (4GB रैम और 64GB स्टोरेज)

POCO M3 Pro स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डॉट डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन ब्राइटनेस 1100nits और रिफ्रेश्ड रेट 90Hz है। इस डिवाइस में 7nm हाई परफॉर्मेंस MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है। POCO M3 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का डेप्थ लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। POCO M3 Pro स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

 

Realme 8 5G

कीमत -13,999 रुपये (4GB रैम और 128GB स्टोरेज)

Realme 8 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400/1080 पिक्सल है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Dimensity 700 5G का इस्तेमाल किया गया है। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। जिसकी मदद से 4GB रैम को 5GB और 8GB रैम को 11GB रैम में कन्वर्ट किया जा सकेगा। यह एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। Realme 8 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ B&W कैमरा और एक मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फोन 5 नाइट स्केप फिल्टर के साथ आएगा। फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। पावरबैकअप लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

 

Show More

Related Articles

Back to top button