HOMEखेल

Women Asia Cup 2022 भारतीय बेटियों की सेमीफाइनल में शानदार जीत, फाइनल में हो सकता है PAK से मुकाबला

Women Asia Cup 2022 भारतीय बेटियों की सेमीफाइनल में शानदार जीत, फाइनल में हो सकता है PAK से मुकाबला

Women Asia Cup 2022महिला एशिया कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और थाइलैंड के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन बनाए, जवाब में थाइलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 74 रन ही बना पाई। शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर ने क्रम से 42 और 36 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए। यह मैच पूरी तरह से एकतरफा ही रहा।

11:24 AM: आखिरी ओवर में थाइलैंड ने एक विकेट और गंवाया और 20 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन ही बना पाई। इस तरह से भारत ने 74 रनों से मैच जीतकर एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान या श्रीलंका से हो सकता है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज ही दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है।

11:16 AM: राजेश्वरी गायकवाड़ ने 18.4 ओवर में थाइलैंड को सातवां झटका दिया। थाइलैंड ने 71 रनों पर सात विकेट गंवा दिए हैं। भारत का फाइनल में पहुंचना अब तय हो चुका है। अगली ही गेंद पर राजेश्वरी ने एक और विकेट लिया। थाइलैंड की टीम 71 रनों पर आठ विकेट गंवा चुकी है।

11:15 AM: शेफाली वर्मा ने कनोह को आउट कर थाइलैंड को छठा झटका दिया। 17.6 ओवर में 71 रनों पर टीम ने छठा विकेट गंवाया।

Show More

Related Articles

Back to top button