yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
व्यापार

बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों ऊपर

मुंबई। मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक मार्केट खुलते ही 61 ऊपर चला गया वहीं निफ्टी भी हरे निशान में नजर आया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 23 अंक की बढ़त के साथ 32537 के स्तर पर और निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ 10089 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.26 फीसद और स्मॉलकैप 0.39 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
मजबूत वैश्विक संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.17 फीसद की बढ़त के साथ 19959 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.45 फीसद की बढ़त के साथ 3287 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.76 फीसद की बढ़त के साथ 27530 और कोरिया का कोस्पी 0.92 फीसद की बढ़त के साथ 2424 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सोमवार को अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख डाओ जोंस 0.28 फीसद की बढ़त के साथ 21891 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.07 फीसद की कमजोरी के साथ 2470 के स्तर पर और नैस्डैक 0.42 फीसद की कमजोरी 6348 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
आईटी शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंशियल सर्विस को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.19 फीसद), ऑटो (0.39 फीसद), एफएमसीजी (0.04 फीसद), आईटी (0.82 फीसद), मेटल (81 फीसद), फार्मा (0.41 फीसद) और रियल्टी (0.39 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
टाटा स्टील टॉप गेनर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 41 हरे निशान, 9 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहे है। सबसे ज्यादा तेजी एसबीआईएन, पावरग्रिड, आईशर मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा और टाटा स्टील के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट सनफार्मा, डॉ रेड्डी, ल्यूपिन, आईटीसी और येस बैंक के शेयर्स में है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant