HOME
15 अगस्त को साड़ी पहनना चाहती हैं ये अमेरिकी राजदूत, ट्विटर पर मांगी राय


इस वीडियो में वे कहती नजर आ रही हैं कि मैं तय नहीं कर पा रही हूं कि कौन-सी साड़ी पहनूं। लेकिन मुझे लगता है कि आप इस सिलेक्शन में मेरी मदद कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि उन्हें चार साड़ियों का चयन किया है और आप बताइए कौन-सी साड़ी पहनूं। वे यूजर्स से साड़ी सिलेक्शन में मदद करने का कह रही हैं।
गौरतलब है कि कांउसिलर रैंक की सीनियर फॉरेन सर्विस की सदस्य हैं। उन्होंने अगस्त, 2016 में भारत में अमेरिकी डिप्टी चीफ ऑफ मिशन में पदभार लिया था।