HOME

एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन एवं मिट्टी के प्रकार का दिया गया प्रशिक्षण

कटनी। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद में विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत प्राचार्या डॉक्टर सरिता पांडे के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर प्रीति नेगी के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा।

प्रशिक्षण के क्रम में कीट एवं रोग नियंत्रण के लिए एकीकृत नाशी जीव प्रबंधन के अंतर्गत सस्य क्रियाओं के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई फसल चक्र मेढ़ की साफ सफाई तथा फसल अवशेष नष्ट करना प्रतिरोधी जातियों का चयन बुवाई के समय तथा बोने की दूरी में परिवर्तन अंतरवर्तीय फसल पद्धति बीज उपचार पोषक तत्व एवं जल प्रबंधन तथा यांत्रिक विधियों द्वारा कीट नियंत्रण के लिए चिपचिपा बोर्ड प्रकाश प्रपंच फेरोमैन ट्रेप जैविक विधियों के अंतर्गत परजीवी पर भक्षी तथा रोगाणु आदि विधियों से कीट एवं रोग नियंत्रण का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।

मिट्टी के प्रकारों के अंतर्गत जलोढ़ मिट्टी दोमट मिट्टी काली मिट्टी लाल मिट्टी पीली मिट्टी लेट राइट मिट्टी पर्वतीय मिट्टी शुष्क एवं मरुस्थलीय मिट्टी लवणीय मिट्टी या क्षारीय मिट्टी जंगली मिट्टी वा पर्वतीय मिट्टी की जानकारी एवं इन मिट्टियों मैं उत्पादित होने वाली फसलों की जानकारी का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button