HOMEMobileTechज्ञान

Reliance Jio के दो नए WFH Prepaid Plans लॉन्च, मिलेगा भरपूर एक्स्ट्रा डेटा

. ये प्रीपेड प्लान्स (Prepaid Plan) Work From Home (WFH) यूजर्स के लिए लॉन्च किए गए हैं.

Reliance Jio ने भारत में दो नए Prepaid Plans को लॉन्च किया है. ये प्रीपेड प्लान्स (Prepaid Plan) Work From Home (WFH) यूजर्स के लिए लॉन्च किए गए हैं. ये प्लान्स पूरे देश में उपलब्ध हैं. इन Prepaid Plans को 4G डेटा वाउचर कैटेगरी में लिस्ट किया गया है.

Reliance Jio के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 2878 रुपये और 2998 रुपये रखी गई है. ये प्लान्स उनके लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं कि जो एक लंबे प्लान की ओर देख रहे हैं. ये केवल डेटा पैक है. इस वजह से इसमें कॉल और SMS बेनिफिट्स नहीं दिए जाते हैं. इसको लेकर Telecomtalk ने रिपोर्ट किया है

Reliance Jio का 2878 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Reliance Jio का 2878 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें डेली 2GB डेटा दिया जाता है. इसका मतलब इस प्लान में यूजर्स को टोटल 730GB डेटा दिया जाता है. एक बार डेली हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है.

Reliance Jio का 2998 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Reliance Jio के 2998 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी कंपनी ने लॉन्च किया है. ये प्लान पहले वाले से थोड़ा महंगा है, लेकिन, इसमें यूजर्स को डेली 2.5GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. इसकी भी वैलिडिटी 365 दिन की है.

हाई-स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है. इन डेटा प्लान्स को लॉन्च कर कंपनी उन कस्टमर्स के एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत को पूरा कर रही है जो घर से काम कर रहे हैं या जो ज्यादा डेटा खपत करते हैं.

ये प्लान आपके मौजूदा प्लान के साथ भी एक्टिवेट हो सकता है. यानी अगर आपके मौजूदा प्लान के डेली डेटा खत्म होने बाद इस प्लान का डेटा एक्टिवेट होगा. आप इसे MyJio ऐप या Reliance Jio की वेबसाइट से एक्टिवेट कर सकते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button