yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplantyalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
खेल

हाईकोर्ट ने श्रीसंत को दी बड़ी राहत, हटाया आजीवन प्रतिबंध

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी श्रीसंत और उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, साल 2013 में आईपीएल के सीजन 6 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के मामले पर बैन लगाया गया था। बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लाइफ टाइम बैन लगाया था, लेकिन अब केरल हाई कोर्ट ने क्रिकेटर श्रीसंत पर लगाए गए बैन को हटा दिया है। इस मौके पर सभी फैंस और दिग्गज उन्हें ट्वीट करके शुभ कामनाएं दे रहे है। 
 इस फैसले के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी श्रीसंत ने ट्वीट करते हुए कहा कि भगवान महान है।
God is great..thanks for the all the love and support
बता दें कि श्रीसंत को स्कॉटलैंड में क्लब क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें इसके लिए एनओसी नहीं दिया। इससे नाराज श्रीसंत ने कहा था कि जब मेरे आजावीन प्रतिबंध के बारे में कोई आधिकारिक लेटर नहीं है, तो क्यों अंपायर मुझे खेलने से रोकेंगे? जब मैं तिहाड़ जेल में था तो मुझे सिर्फ एक सस्पेंशन लेटर मिला था। सस्पेंशन लेटर सिर्फ 90 दिनों के लिए वैध होता है। आज तक कोई (बैन को लेकर) आधिकारिक संवाद नहीं हुआ है। मैं बेवकूफ था जो इतने दिनों तक क्रिकेट नहीं खेला। मेरे साथ आंतकवादी से भी ज्यादा खराब व्यवहार किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplantyalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant