KATNIHOMEMADHYAPRADESH

12 दिसम्बर से प्रारंभ होगा कटायेघाट मेला, 9 दिसम्बर को मधई मंदिर से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

महापौर प्रीति संजीव सूरी ने श्री बजरंग कटायेघाट मेला को विराट स्वरूप देने बैठक में दिये निर्देश

कटनी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री बजरंग कटायेघाट मेला का आयोजन 12 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक किया जायेगा। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने आज निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, नगर पालिक निगम प्रभारी आयुक्त पवन अहिरवार की उपस्थिति में अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की।

महापौर श्रीमति सूरी ने कहा कि कटाये घाट मेला की लोक संस्कृति को कायम रखने मेला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यक्रम के अलावा मनोरंजन के लिये मेला को इस वर्ष विराट स्वरूप प्रदान करने रूपरेखा बनायी जाये।

श्री बजरंग कटायेघाट मेले में गरिमा पूर्ण विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूंद गतिविधियॉ, प्रदर्शनी, कवि सम्मेलन, चित्रकला प्रतियोगिता, आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। मेला के लिये शोभायात्रा 09 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे, पूर्व की भांति मधई मंदिर के पास कटनी से निकाली जायेगी।

बैठक में महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा मेला पहुंच मार्ग की मरम्मत/निर्माण, मेला स्थल की मरम्मत कार्य, पण्डाल, कुर्सी, टेबिल, माईक स्पीकर, मेला स्थल एवं पहुंच मार्ग में समुचित प्रकाश व्यवस्था, पूर्व की भांति दुकान, स्टॉल, वाहन स्टेण्ड आदि की प्लानिंग कराते हुये मेले हेतु बुकिंग, वाहन स्टेण्ड, शासकीय विभागों की प्रदर्शनी/स्टाल लगवाने, स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित गतिविधियों एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी प्रदान कराने, नगरपालिक निगम कटनी में संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार, प्रदर्शनी लगाने, मेला अवधि में नदी के दोनों किनारों व घाट में आवश्यक बेरीकेटिंग कराने, मेला स्थल/पहुंच मार्ग में पेयजल व्यवस्था कराने, मेले स्थल पर भजन कार्यक्रम की व्यवस्था एवं मेले में होने वाले कार्यक्रमों हेतु स्टेज संचालन कराने, मेला स्थल पर विशेष साफ-सफाई एवं चूने की लाइनिंग कराने, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूॅद प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी लगाने, एवं मेला स्थल पर अलाव व्यवस्था कराने, मेले आयोजन में होने वाली सभी व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिये गये।

इस मौके पर बैठक के दौरान एमआईसी सदस्य अवकाश जायसवाल रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू, पार्षद शशिकांत तिवारी, ओम प्रकाश बल्ली सोनी, सरला मिश्रा, सुशीला कोल, उमेन्द्र अहिरवार, श्याम पंजवानी, प्रभा गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, प्रभारी आयुक्त पवन कुमार अहिरवार, कार्यपालन यंत्री के.पी.शर्मा, राहुल जाखड़, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, प्रभारी सहायक यंत्री आदेश जैन, अनिल जायसवाल, उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय, मृदुल श्रीवास्तव उपस्थित की उपस्थिति रही।

Show More

Related Articles

Back to top button