Antalya haberHair Transplant Istanbulimplant
HOME

ब्लू व्हेल गेम : स्कूल की छत से कूद रहे छात्र को टीचर ने पकड़ा

इंदौर। शहर के चमेली देवी स्कूल में गुरुवार सुबह ‘ब्लू व्हेल’ गेम खेलने वाले एक छात्र द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। सुबह 7:20 बजे सातवीं क्लास के एक छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, इस दौरान उसे टीचर ने पकड़ लिया। जब उसे नीचे लाया गया तो वह घबराया हुआ था। पूछताछ में छात्र ने बताया कि वो पिछले कुछ दिनों से ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था।
उसने गेम की 50 स्टेज भी पूरी कर ली थीं और अगली स्टेज पर पहुंचने के लिए उसे नीचे कूदना था, जिसके बाद उसे 2 करोड़ मिलते। सूचना मिलने के बाद राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। स्कूल प्रशासन ने घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को भी दी थी, जिसके बाद वो भी स्कूल पहुंच गए थे। ब्लू व्हेल गेम द्वारा लोगों को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले देशभर में सामने आ रहे हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Antalya haberHair Transplant Istanbulimplant