HOMEKATNI

Katni के रीठी में ट्रैक्टर ट्राली चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 ट्रालियों एक ट्रैक्टर बरामद

Katni के रीठी में ट्रैक्टर ट्राली चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 ट्रालियों एक ट्रैक्टर बरामद

Katni फरवरी माह 2022 में ग्राम मुहास मे ट्राली चोरी की रिपोर्ट पर थाना रीठी मे धारा 379 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, उसके उपरांत माह सितंबर 2022 मे पुनः ग्राम सिमरा एवं करहिया से ट्राली चोरी की रिपोर्ट पर थाना रीठी मे अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अज्ञात चोरो की पता तलाश की गई।

घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील कुमार जैन द्वारा तत्परता से चोरों को पकडकर माल बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये। इसीअति.पु.अधी. मनोज केडिया एवं उप पु.अधी. शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीठी सतीश तिवारी के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया टीम द्वारा अज्ञात चोरो की पतासाजी कर संदेह के आधार पर कुछ व्यक्तियो से पूंछताछ की गई जो न केवल थाना रीठी के अन्य अपराधों  जिला पन्ना अंतर्गत बोरी, शाहनगर के ग्राम खम्हरिया एवं ग्राम लमतरा से चोरी गयी दो ट्रालियां ट्रैक्टर की चोरी करना स्वीकार किये।

चार आरोपियों से ट्रैक्टर की पांच ट्रालियां एवं घटना में प्रयुक्त सिल्वर रंग क आईसर ट्रैक्टर चोरी से प्राप्त 5500रू. की राशि जप्त की गई है। जिला पन्ना से गई ट्रैक्टर की ट्रालियों के मालिक का पता करने का प्रयास किया जा रहा है एवं संबंधित थाने को इत्तला भेजी जा रही है। चोरी मे पकडे गये आरोपी राजकुमार उर्फ गन्नू लोधी पिता स्व.श्री रामप्रसाद लोधी उम्र 38 साल निवासी ग्राम डांग थाना रीठी जिला कटनी। बबलू पटेल उर्फ मिल्लू पिता श्री शिवकुमार उम्र 40 साल निवासी ग्राम लाटपहाडी थाना रीठी जिला। घसोटा पटेल पिता श्री राधेलाल लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम डांग थाना रीठी जिला कटनी मुकेश लोधी पिता श्री फूलचंद्र लोधी उम्र 26 साल निवासी पटेल मोहल्ला रीठी थाना रीठी जिला कटनी  को आज न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है। उपरोक्त ट्रालियों की बरामगदी पर स्थानीय ग्रामीणों एवं किसानो द्वारा खुशी जाहिर की गई है। उक्त गिरोह के पकडे जाने से गरीबकिसानो की चोरी जा रही ट्रैक्टर की ट्रालियों पर लगाम लगेगी। गिरोह को पकडने मे प्रमुख भूमिका- थाना प्रभारी रीठी सतीश तिवारी, सउनि दिनेश सिंह चौहान, सउनि कोदूलाल कुशवाहा, प्रआर0 414 भोलाराम गुप्ता, प्रआर0 519 सुनील बागरी, प्रआर0 482 भोलेशंकर हल्दकार, प्रआर0 426 केशव मिश्रा, प्रआर444 लखन पटेल, सायबर आर. प्रशांत विश्वकर्मा एवं स्थानीय व्यक्तियों प्रभाकर दुबे एवं वृजेश स्वीपर की सराहनीय भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Back to top button