Corona newsHOME

fourth wave of corona कोरोना चौथी लहर की IIT Kanpur के वैज्ञानिकों ने बता दी डेट, सही निकल चुके पिछले आंकड़े

कोरोना चौथी लहर की IIT Kanpur के वैज्ञानिकों ने बता दी डेट, सही निकल चुके पिछले आंकड़े

fourth wave of corona कोरोना की तीसरी वेव की रफ्तार हल्की पड़ रही है। ऐसे में वैज्ञानिक अब चौथी लहर fourth wave of corona का गणित लगा रहे हैं। IIT Kanpur के वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में कोविड की अगली यानी चौथी लहर 22 जून के आसपास आएगी जो कि 24 अक्टूबर तक चलेगी। बता दें कि इससे पहले आईआईटी शोधकर्ताओं ने कोविड वेव से जुड़ीं जो भी भविष्यवाणियां की थीं वे लगभग सही निकल चुकी हैं। वैज्ञानिकों ने बताया है कि चौथी लहर 4 महीने तक चलेगी। ओमिक्रॉन के बाद चौथी लहर कितनी खतरनाक होगी यह नए वैरियंट और कितने लोगों को वैक्सीन और बूस्टर डोज लग चुकी हैं, इन पर निर्भर करेगा।

कोरोना के केसेज कम होने के साथ तीसरी लहर हल्की पड़ती जा रही है। अब आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने अगली लहर के समय का कैलकुलेशन लगाया है। MedRxiv में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोविड की चौथी लहर 22 जून के आसपास आएगी और यह 24 अक्टूबर तक चलेगी। इससे पहले आईआईटी कानपुर की स्टडी में भविष्यवाणी की गई थी कि भारत में तीसरी लहर फरवरी की शुरुआत में आएगी इसके बाद केसेज कम होने लगेंगे। यह आंकड़े दिसंबर में ही पब्लिश हो गए थे। इन आंकड़ों में थोड़ा बहुत ही अंतर है और लगभग सही निकले।

Show More

Related Articles

Back to top button