yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplantyalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant
खेल

INDvsSL: कैंडी टेस्ट में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी

कैंडी। भारत और श्रीलंका के बीच कैंडी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम का हालत खराब है। दूसरे दिन भारत की पहली पारी 487 रन पर खत्म हुई। इसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 135 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका को फॉलोऑन खेलने को दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में भी 19 रन पर एक विकेट खो दिया है। श्रीलंका को पारी की हार बचाने के लिए अभी 333 रन और बनाने हैं। 
कुलदीप ने चटकाए चार विकेट – 
शमी ने श्रीलंकाई पारी के तीसरे ही ओवर में उपुल थरंगा (05) को साहा के हाथों कैच आउट करवा कर भारत को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद शमी ने लंका के दूसरे ओपनर करुणारत्ने (04) को भी साहा के हाथों कैच आउट करवाकर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिला दी। 18 रन बनाकर पिछले मैच में शतक जमाने वाले कुशल परेरा भी रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। एंजेलो मैथ्यूज़ बिना खाता खोले ही हार्दिक पांड्या की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और भारत को मिली चौथी सफलता। डिकवेला 29 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर गच्चा खा गए और रिद्दिमान साहा ने उनकी गिल्लियां उखाड़ने में कोई गलती नहीं की और वो स्टंप आउट हो गए। इसी के साथ टीम इंडिया को मिली पांचवी सफलता। इसके बाद कुलदीप यादव ने दिलरुवान परेरा को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और हार्दिक पांड्या ने कैच लेकर भारत को छठी सफलता दिला दी। 48 रन पर खेल रहे चांडीमल अश्विन की गेंद पर लोकेश राहुल के हाथों में अपना कैच थमा बैठे और भारत को मिली सातवीं सफलता। इसके बाद मिलिंदा पुष्पकुमारा (10) को कुलदीप यादव ने बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिला दी। कुलदीप यादव ने फर्नांडो को तो खाता तक नहीं खोलने दिया और उन्हें बोल्ड कर श्रीलंका को नौवां झटका दे दिया। इसके बाद अश्विन ने संदकन (10) को शिखर धवन के हाथों कैच आउट करा कर श्रीलंका की पारी समेट दी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
yalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplantyalova evden eve nakliyatAntalya haberHair Transplant Istanbulimplant