HOMEMADHYAPRADESH

NIA की शहडोल के ब्यौहारी में जांच, झारखंड ब्लास्ट मामले के तार जुड़े

NIA की शहडोल के ब्यौहारी में जांच, झारखंड ब्लास्ट मामले के तार जुड़े

NIA झारखंड में हुए एक नक्सली हमले की जांच में रांची की एनआइए NIA टीम ने गुरुवार को मध्यप्रदेश में दबिश दी। सूत्रों के अनुसार कुछ माह पहले कटनी में एक आरोपित की तलाश करने के बाद आज एनआइए शाम को शहडोल जिले के ब्यौहारी कस्बे में पहुंची। यहां एनआइए ब्लास्ट में इस्तेमाल हुए विस्फोटक सामग्री और विक्रय करने वाले व्यापारी की तलाश में जुटी रही।

उधर इस मामले में कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने आज कटनी में NIA की टीम पहुंचने की जानकारी होने से इंकार किया है। अलबत्ता कुछ माह पूर्व कटनी से एक पारदी के पकड़े जाने की बात कही। श्री जैन के मुताबिक सम्भव है इसी जांच में आज एनआईए ब्यौहारी पहुंची हो।

उधर शहडोल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम तक रांची की एनआइए के हाथ ब्यौहारी में खाली रहे। स्थानीय पुलिस की मदद से वो एक पटाखा व्यापारी की तलाश में जगह-जगह छापामारी में जुटे रहे।

रांची से एनआइए की टीम ब्यौहारी पहुंची है। कटनी में पड़ताल करने के बाद वे ब्यौहारी में किसी मामले की जांच में आए हुए हैं। स्थानीय पुलिस की मदद से एनआइए की टीम अपना काम कर रही है। उसमें हमारा कोई दखल नहीं है।

– डीसी सागर, एडीजीपी, शहडोल जोन

Show More

Related Articles

Back to top button