HOMEMADHYAPRADESHज्ञान

Sarkari Naukri – जबलपुर में अतिथि व्याख्याता भर्ती, आवेदन आमंत्रित

Sarkari Naukri - जबलपुर में अतिथि व्याख्याता भर्ती, आवेदन आमंत्रित

Sarkari Naukri। राज्य शासन के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र रामपुर चौक नर्मदा रोड़ में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रशिक्षणार्थियों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा, रेलवे, बैकिंग, बीमा, एसएससी एवं व्यापम, नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की भर्ती के पाठ्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।
व्याख्याता कोचिंग सेंटरों में प्रशिक्षण दे रहे, प्रशिक्षक अतिथि व्याख्याताओं के चयन हेतु योग्य एवं अनुभवी उम्मीदवारों से शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये 18 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। अतिथि व्याख्याताओं के लिये निर्धारण योग्यता के तहत प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि होना चाहिये अथवा ऐेसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान जहां से प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षाओं में होता रहा हो, में संकाय सदस्य रहा हो।
प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में अध्यापन के अनुभव को प्राथमिकता दी जायेगी। प्राप्त आवेदन पत्रों में से योग्य उम्मीदवारों का चयन शासन के निर्देशानुसार केन्द्र में गठित समिति द्वारा किया जायेगा। जिसका निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
अतिथि व्याख्याताओं के चयन हेतु शासन के नियमानुसार निर्धारित समिति द्वारा किया जाकर व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया जायेगा। समिति का निर्णय अंतिम होगा। उन्हें शासन द्वारा नियत मानदेय का भुगतान किया जायेगा। प्रति कालखण्ड 800 रूपये मानदेय होगा एवं एक कालखण्ड 90 मिनट का होगा। आवेदन पत्र में अध्यापन किये जाने वाले विषय एवं संबंधित प्रतियोगी परीक्षा का उल्लेख किया जाना अनिवार्य है।
इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र शैक्षणिक अभिलेखों एवं अनुभव प्रमाण पत्र, कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाण पत्र की छायाप्रतियों के साथ 18 अक्टूबर तक केन्द्र के ई-मेल आई.डी. petcjabalpur@gmail.com  अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा कार्यालयीन पते पर अथवा व्यक्तिगत रूप से कार्यालयीन समय एवं दिवसों में कार्यालय में जमा कर सकते है। अंतिम तिथि पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे। अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में मोबाइल नंबर 8889609588 पर संपर्क कर सकते है।

Show More

Related Articles

Back to top button