HOMEMADHYAPRADESH

Diamond in Panna: पन्‍ना में चमकी कारोबारी की किस्मत, मिला एक करोड़ का हीरा

बेशकीमती हीरों के लिए विश्वविख्यात पन्ना की धरती ने एक बार फिर बेशकीमती हीरा उगला है। एक मध्यमवर्गीय कारोबारी सुशील शुक्ला

Diamond in Panna

बेशकीमती हीरों के लिए विश्वविख्यात पन्ना की धरती ने एक बार फिर बेशकीमती हीरा उगला है। एक मध्यमवर्गीय कारोबारी सुशील शुक्ला निवासी किशोरगंज पन्ना को 26.11 कैरेट का बेशकीमती जैम क्वालिटी का हीरा मिला है। जिसे हीरा कार्यालय में सोमवार की शाम जमा किया गया है। जो आगामी 24 फरवरी को आयोजित हीरा नीलामी में रखा जाएगा।

जानकारी के अनुसार सुशील लगभग 20 वर्ष से हीरा खदान की खुदाई कर रहे हैं। उन्होंने अपने पांच अन्य साथियों के साथ कृष्णकल्याणपुर में खदान शुरू की थी जिसमें उन्हें सोमवार 21 फरवरी को 26.11 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ से अधिक स्थानीय हीरा पारखी द्वारा आकी जा रही है। 20 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद मिले इस अनमोल रत्न को पाकर पांचों साथियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और जिला मुख्यालय स्थित हीरा कार्यालय पहुँचकर हीरा जमा कर दिया।

अब तक का चौथा बड़े आकार का है हीरा: हीरा अधिकारी रवि कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना की ऊथली हीरा खदानों मैं मिलने वाले हीरो में यह अब तक का आकार में सबसे बड़ा चौथा हीरा है। इसके पहले 1961 में पन्ना के ही नाम मोहल्ला निवासी रसूल मोहम्मद को अब तक का सबसे बड़ा हीरा 44.33 कैरेट का मिला था। आगामी 2 दिन बाद होने वाली हीरे की नीलामी में रखा जाएगा

Show More

Related Articles

Back to top button