HOMEKATNI

कटनी में सूने मकान में हुई साढ़े 5 लाख रूपये की चोरी का पर्दाफाश

कटनी में सूने मकान में हुई 5.5 लाख रूपये की चोरी का पर्दाफाश

Katni थाना कोतवाली जिला कटनी दुबे कालोनी कटनी में सूने मकान में हुई 5.5 लाख रूपये की चोरी का कोतवाली कटनी द्वारा किया खुलासा किया गया।

दो आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण व मोबाईल कीमती 5.5 लाख के बरामद हुुुये।

दिनांक 18.04.2022 को फरियादी विनीत कुमार पिता स्व . गुलाब चंद गुप्ता उम्र 49 वर्ष नि . दुबे कालोनी कटनी द्वारा थाना कोतवाली कटनी उपस्थि आकर रिपोर्ट लेख कराई कि पत्नि व बच्चे छुट्टियों में मझगवा जिला सतना गए है और मैं दिनांक 17.04.22 को रात्रि में करीब 09.00 बजे विवाह समारोह में शामिल होने होटल टीजीएस गया था ।

रात में करीब 01.00 बजे जब घर वापस आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है , घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है तथा अलमारी में रखे नगद 50000 रू व सोने – चांदी के जेबर नहीं है ।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र . 255/2022 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया । दिनांक 24.04.2022 को फरियादी की पत्नि अपने मायके से वापस आकर बताई कि घर से करीब 05 लाख रूपये की कीमत का सामान चोरी हुआ है ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ( भा.पु.से.) के निर्देशन में अति ० पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज केड़िया एवं  नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री शालिनी परस्ते  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर माल मुल्जिम की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया ।

थाना प्रभारी कोतवाली निरी अजय बहादुर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा घटनास्थल की बारीकी से छानबीन करते हुए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके फलस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना दिनांक को रबर फैक्ट्री रोड़ निवासी निखिल गोयल एवं सोनू पटेल जो कि ग्राम कंधई हनुमान गंज जिला प्रतापगढ़ उ.प्र . का आसपास घूम रहे थे।

सूचना पर संदेहियों की पता तलाश की गई जो दिनांक 28.04.22 को संदेही निखिल गोयल के मिलने पर पूछताछ करने पर अपने साथी सोनू उर्फ सुरेश पटेल नि . ग्राम कधई हनुमान गंज जिला प्रतापगढ़ उ.प्र . हाल नि . कंचनपुर आधारताल जिला जबलपुर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किय।

आरोपी निखिल गोयल के कब्जे से 1,07,000 रूपये का मशरूका बरामद किया गया । तदोपरांत दूसरे आरोपी सोनू उर्फ सुरेश पटेल को कंचनपुर आधारताल जिला जबलपुर से गिरफ्तार करते हुए 4,29,400 रूपये का मशरूका बरामद किया गया। आरोपी सोनू उर्फ सुरेश पटेल ने चोरी में मिले नगद रूपयों से 01 मोबाईल विवो कंपनी का कीमती 28500 रू का दिनांक 18.04.2022 को ही खरीदा था जिसे भी बरामद किया गया है।जप्त मशरूका व कीमत- दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल मशरूका करीब 05 लाख 40 हजार रूपये 1. आरोपी निखिल गोयल के कब्जे से सोन – चांदी के जेबर कीमती 01 लाख 07 हजार रूपये 2. आरोपी सोनू उर्फ सुरेश पटेल के कब्जे से सोने – चांदी के जेबर व 01 विवो कंपनी का मोबाईल कुल कीमती 04 लाख 29 हजार 400 रूपये पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका अधीक्षक महोदय सुनील जैन ( भा.पु.से. ) के निर्देशन में अति 0 पुलिस अधीक्षक महोदय  मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी TI अजय बहादुर सिंह , उनि . रामचंद्र शुक्ला , सउनि , कप्तान सिंह , प्र.आर. अनिल सेंगर , वीरेन्द्र सिंह , वीरेन्द्र तिवारी , पुष्पराज सिंह , आरक्षक अजय प्रताप , उपेन्द्र सिंह , अमित सिंह तथा सायबर सेल कटनी से प्रशांत विश्वकर्मा की अहम भूमिका रही ।  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूरी टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है ।

Show More

Related Articles

Back to top button