HOMEराष्ट्रीय

ACC–Ambuja सीमेंट के साथ जुड़ा Adani ग्रुप, अखिलेश बोले- काश ऐसा सीमेंट बने जो भाईचारे को मजबूत कर सके

ACC – Ambuja सीमेंट के साथ जुड़ा Adani ग्रुप, अखिलेश बोले- काश ऐसा सीमेंट बने जो भाईचारे को मजबूत कर सके

ACC–Ambuja उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने देश की दो बड़ी सीमेंट कंपनियों एसीसी ACC लिमिटेड और अंबुजा Ambuja सीमेंट खरीद ली है। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी द्वारा इन दोनों कंपनियों को खरीदे जाने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसते हुए अपनी सोशल मीडिया हैंडल से कमेंट किया है। जिस पर लोग भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

अखिलेश यादव ने यूं कसा तंज : सपा प्रमुख ने लिखा कि काश अब ऐसा सीमेंट बने जो भाईचारे को और मजबूत कर सके। सपा प्रमुख द्वारा किए गए कमेंट पर कुछ लोग उनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग तंज कसते हुए अपनी बात कह रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा गया है कि एक दिन सब कुछ अडा नी का ही हो जाएगा।

पढ़िए लोगों की प्रतिक्रियाएं : संतोष सिंह परमार नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि अरे अखिलेश यादव जी, अंबुजा – ACC सीमेंट को अंबानी समूह ने स्विट्जरलैंड की कंपनी से खरीदा है। जिसे मनमोहन सरकार के समय वीजा गया था। @thakur_yarr नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि वो सीमेंट चाचा को पकड़ने की मजबूती में भी काम आएगा। संदीप मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ ऐसे सीमेंट जिसे चाचा भतीजा एक साथ हो जाए।’

अरविंद ठाकुर लिखते हैं – वह सीमेंट ऐसा भी होना चाहिए, जो भाई चारे के साथ भाई का भाई के बेटे से भी रिश्ता मजबूत कर सके। रजनी यादव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कर बीजेपी ने तो अडानी और अंबानी को पूरा देश ही दे दिया। इतना पैसा हो गया है, यह लोग कुछ भी खरीद सकते हैं। आदर्श नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ जो स्वयं के परिवार में तालमेल रखने में असमर्थ हैं। वह सीमेंट का सहारा खोज रहे हैं

संदीप शर्मा नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया – काश ऐसा सीमेंट बने, जो चाचा भतीजे के बीच की दरारों को भर सके। विकास नाम के एक सोशल मीडिया यूजर्स लिखते हैं कि किसी रिश्ते को मजबूत करने के लिए सीमेंट और ईटों की जरूरत नहीं होती। विकास प्रीतम नाम के एक युवक द्वारा लिखा गया, ‘ अब ऐसा सीमेंट बन रहा है, जो हिंदू भाई को चारा नहीं बनने देगा।’

Show More

Related Articles

Back to top button